How To Make Cauliflower Mince फूलगोभी कीमा कैसे बनाए

0
493
How To Make Cauliflower Mince

आज समाज डिजिटल, अंबाला : खाने में होता है लाजवाब इस आसान तरीके से बनाएं फूलगोभी कीमा ठंड का मौसम में हम सभी कुछ खास सब्जियों का सेवन जरूर करते हैं। इस मौसम में ना केवल यह सब्जियां काफी कम दाम होने के साथ साथ इनका स्वाद भी लाजवाब होता है। इन्हीं सब्जियों में से एक है फूलगोभी।

फूलगोभी को अक्सर आलू के साथ मिक्स करके बनाया जाता है। कुछ लोग फूलगोभी के परांठे भी नाश्ते में खाना पसंद करते हैं। या फिर चावलों में डालकर खाया जाता है। अगर फूलगोभी आपकी भी फेवरिट सब्जी है और अब आप इसे एक नए अंदाज में खाना चाहते हैं तो ऐसे में फूलगोभी कीमा ट्राई कर सकते हैं। यह एक बेहद ही आसान रेसिपी है ।

फूलगोभी कीमा बनाने के लिए आवशयक सामग्री How To Make Cauliflower Mince

  • – 500 ग्राम फूलगोभी
  • – 3/4 कप हरी मटर
  • – 250 ग्राम टमाटर
  • – हरी मिर्च कटी हुई
  • – कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • – 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • – लाल मिर्च पाउडर
  • – 3/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • – 3/4 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • – 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  • – नमक स्वादानुसार
  • – 1 छोटा चम्मच जीरा
  • – 1/4 छोटा चम्मच हींग
  • – 2 लौंग
  • – 6 बड़े चम्मच कुकिंग ऑयल

Also Read :पनीर समोसा बनाए अब घर पर 

Also Read :रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट मटर मशरूम बनाए घर पर

फूलगोभी कीमा बनाने की विधि- How To Make Cauliflower MinceHow To Make Cauliflower Mince

  • सबसे पहले फूलगोभी के फूलों को धो ले।
  • धुले फूलो को हल्दी के पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें।
  • अब इसे अच्छी तरह से धो लें और पोंछ लें और फिर बारीक काट लें।
  • इसके बाद एक हैवी कढ़ाई में 3 टेबल स्पून तेल गरम की कीजिये।
  • जब तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा डाल दीजिए। जीरा सुनहरा होने पर कद्दूकस की हुई फूलगोभी डालकर मिला लें।
  • अब कद्दूकस की हुई गोभी को मध्यम आंच पर गुलाबी होने तक भूनें और हल्का सा पक जाएं।
  • तली हुई गोभी को कढ़ाई से निकाल कर एक तरफ रख दें।
  • उसी पैन में 3 टेबल स्पून तेल डालिये।
  • गरम होने पर कद्दूकस किया हुआ अदरक, हींग, लौंग और हरी मिर्च डाल कर कुछ सेकंड्स के लिये भूनिये।
  • कटे हुए टमाटर और नमक डालें, ढककर टमाटर के नरम होने तक पकाएं।
  • अब कसूरी मेथी, हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर तब तक भूनें जब तक कि टमाटर की प्यूरी से तेल अलग न होने लगे।
  • अब इसमें गरम मसाला डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • टमाटर मसाले में फूलगोभी और उबले मटर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब पैन को ढक दें और धीमी आंच पर लगभग 5 -8 मिनट तक या अच्छी तरह पकने तक पकाएं लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज्यादा न पकाएं, ताकि यह क्रिस्पी ही बना रहे।
  • अब ताजा हरा धनिया और नींबू का रस डालकर हल्के हाथों से मिक्स कर लें।How To Make Cauliflower Mince

Also Read: मैकडोनॉल्ड (McDonald’s) जैसे फ्रेंच फ्राइस बनाये अब घर में बेहद आसान तरीका|…

Also Read : बची हुई ब्रेड से बनाए यह लजीज़ डिश 

Also Read :स्प्राउट मूंग दाल, सलाद, सब्जी व स्नैक्स का करे काम

Also Read: खाना खजाना : घर पर फ्रूट केक बनाएं Make Fruit Cake At Home

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE