रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट मटर मशरूम बनाए घर पर Matar Mushroom At Home

0
588
Matar Mushroom At Home
Matar Mushroom At Home

Matar Mushroom At Home

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Matar Mushroom At Home अगर आप हैं खाने के शौकीन और आपको अलग अलग व्यंजन खाना पसंद हैं। तो आप के लिए हैं ये स्पेशल रेसिपी अगर इस रेसिपी से बनाएंगे। मटर मशरूम तो मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद। आइये जानते हैं आसान तरिके से  रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट  मटर मशरूम बनानां

साथ ही आपको बता दे आपने शादी-पार्टी या रेस्टोरेंट में मशरूम की सब्जी खाई होगी। पर इसे बहुत सारे मसलों के साथ तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद (taste) और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इससे रोटी, परांठे या नान के साथ खाया जाता है। Matar Mushroom At Home

Restaurant like making delicious Matar Mushroom at home.
Matar Mushroom At Home
  • आवशयक सामग्री
  • मशरूम- 250 ग्राम
  • हरी मटर- 1 कटोरी
  • टमाटर- 4 मीडियम साइज
  • प्याज- दो मीडियम साइज़
  • हरी मिर्च- दो
  • हल्दी- दो चम्मच
  • धनिया पाउडर- एक चम्मच
  • गर्म मसाला- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच
  • लहसुन- 10 से 12 कलिया
  • अदरक- एक इंच
  • तेल
  • नमक- स्वादानुसार

स्वादिस्ट डिश की आसान विधि Matar Mushroom At Home

  • सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें और इसमें मटर को उबाल लें।
  • अब मशरूम को अच्छी तरह साफ करके इसे काट लें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके इसमें बड़े टुकड़ों में कटे प्याज, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और लहसुन डालकर पांच मिनट तक के लिए भून लें।
  • जब सभी चीज़ें नर्म हो जाएं तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे ठंडा करके मिक्सी में पीस लीजिए।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसके बाद इसमें जीरा डालें। जब जीरा चटक जाए तो इसमें टमाटर-प्याज की प्यूरी डालें।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर तब तक पकाएं जब तक यह तेल ना छोड़ दे।
  • इसके बाद कड़ाही में थोड़ा पानी डालकर चलाते रहिए। आपको ग्रेवी जितनी गाढ़ी चाहिए उसके अनुसार पानी डालें।
  • अब इसमें मशरूम और मटर डालें और पांच से दस मिनट के लिए इसे पकने दें।
  • अब गर्म मसाला और बारीक कटा हरी धनिया डालकर चलाएं।
  • मटर मशरूम की सब्जी को गर्मागर्म रोटी या परांठे के साथ सर्व करें।

Matar Mushroom At Home

also Read: मैकडोनॉल्ड (McDonald’s) जैसे फ्रेंच फ्राइस बनाये अब घर में बेहद आसान तरीका|…

also Read : बची हुई ब्रेड से बनाए यह लजीज़ डिश 

also Read :स्प्राउट मूंग दाल, सलाद, सब्जी व स्नैक्स का करे काम

Also Read: खाना खजाना : घर पर फ्रूट केक बनाएं Make Fruit Cake At Home

Also Read: शिव-पार्वती का मिलन है महापर्व शिवरात्रि

Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE