प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान ह्य100 दिन स्वच्छता केह्ण चलाया जा रहा है। इस अभियान के हर रोज दोपहर बाद दो बजे से पांच बजे तक निगम के हर वार्ड में स्थान चिन्हित कर सफाई की जा रही है। नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी (आईएएस) ने सोमवार को विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया। साथ ही कई स्थानों पर की जा रही नालों की सफाई का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को खाली प्लाटों से भी गंदगी उठाने और सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर लगे पोस्टर हटाने के भी निर्देश दिए।
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी (आईएएस) सोमवार दोपहर बाद सीएसआई हरजीत सिंह के साथ सफाई अभियान व नालों का निरीक्षण करने निकले। सबसे पहले ज्वाइंट कमिश्नर पिलानी टेगौर गार्डन पहुंचे। यहां नाला टीम द्वारा की जा रही नालों की सफाई की निरीक्षण किया। इसके बाद वार्ड नंबर 8 में सौ दिन स्वच्छता के विशेष सफाई अभियान के तहत मॉडल टाउन में त्रिकोणी पार्क में की जा रही सफाई का जायजा लिया। यहां से ज्वाइंट कमिश्नर अखिल पिलानी वार्ड नंबर 6 के दुर्गा गार्डन की जा रही सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने कर्मियों को हर गली व नाली की गहनता से सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही खाली प्लाटों में जमा गंदगी को उठाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद वार्ड नंबर 5 में रामलीला भवन के नजदीक नालों की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने नाला टीम को नालों की गहराई से पूरी गाद साफ करने को कहा। यहां से संयुक्त निगमायुक्त झंडा चौक पर पहुंचे। यहां हुए जलभराव को निकालने के लिए भी निगम सीएसआई व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर में जलभराव होने वाले प्वाइंटों के बारे में सीएसआई हरजीत सिंह व एसआई अमित कांबोज से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जहां जहां भी जलभराव की स्थिति है। वहां पर पंप सेट लगाकर निकासी की जाए। साथ ही खाली प्लाटों से भी गंदगी साफ करने और सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर लगे पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

