जितेंद्र भापरा ने इनेलो की सदस्यता ग्रहण की

0
728
अशोक शर्मा, समालखा:
समालखा से पूर्व इनलो अध्यक्ष अमित गुप्ता तथा पानीपत शुगर मिल के डायरेक्टर व पूर्व युवा इनैलो समालखा अध्यक्ष भाई जितेंद्र भापरा ने इनेलो नेता अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो की सदस्यता ग्रहण कर ली। अभय ने उन्हें उचित मान-सम्मान का भरोसा दिलाया है। भाई जितेन्द्र भापरा ने कहा कि किसान,कमेरे,मजदूर के रक्षक भाई अभय सिंह चौटाला जी के नेतृत्व में घर वापसी की है ओर कहा कि इनैलो ही एक मात्र ऐसा दल है जो हरियाणा के गांव गांव गलियों की हर समस्या से वाकिफ है। क्योंकि इनैलो बड़े बड़े फाइव स्टार होटलों ओर बंगलो में बैठकर राजनीति नही करती बल्कि आमजन के बीच मे जा कर उनके दुख तखलीफों के बारे में,उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करती है। प्रदेश में अगामी सरकार इनैलो पार्टी की बनेगी।