Jind News : धूमधाम से मनाया गया तीज समारोह

0
69
Jind News : धूमधाम से मनाया गया तीज समारोह
तीज क्वीन का खिताब जितने वाली पलक जिंदल।
  • हरियाली तीज समारोह में पलक जिंदल बनी तीज क्वीन

(Jind News) जींद। भारत विकास परिषद जयंती शाखा जींद द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला प्रमुख मोनिका बंसल व पिंकी बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलन करके की गई। तीज के पारंपरिक गीत, नृत्य और प्रतियोगिताओं के साथ माहौल उल्लासमय रहा। इस अवसर पर पलक जिंदल को तीज क्वीन का खिताब प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ भारत विकास परिषद द्वारा संचालित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आत्मनिर्भर बनने का अवसर

इस अवसर पर पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं ने अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने बताया कि सिलाई केंद्र ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सहभागिता की भावना से मिलजुल कर आनंद लिया। इन दोनों प्रोग्रामों के माध्यम से भारत विकास परिषद जयंती शाखा ने नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक सेवा के संगम का प्रतीक बना दिया।

यह भी पढ़े : CET 2025 : सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न