Jind News : आरक्षण जाट कौम का अधिकार, सरकार ओबीसी में दे जाटों को आरक्षण : दहिया

0
98
Jind News : आरक्षण जाट कौम का अधिकार, सरकार ओबीसी में दे जाटों को आरक्षण : दहिया
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ता।
  • दीनबंधु छोटूराम धाम में योगदान दे जाट समाज : श्योराण

(Jind News) जींद। गांव हैबतपुर स्थित ग्राम सचिवालय में मंगलवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण ंसंघर्ष समिति तथा जाट सेवा संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण जाट कौम का अधिकार है। जाट समाज को ओबीसी में आरक्षण दिया जाना चाहिए। बैठक में आह्वान किया गया कि चौधरी छोटूराम धाम में समाज का हर व्यक्ति योगदान दे।

बैठक की अध्यक्षता जाट आरक्षण संर्घष समिति के जिलाध्यक्ष कैप्टन रामकरण दलाल ने की। मुख्य वक्ता के तौर समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया तथा गंगाराम श्योराण शामिल हुए। इस मौके पर ओमप्रकाश कंडेला, रिषीपाल हैबतपुर, बलवान छापडा, रमेश दालमवाला, दीपक रूपगढ़, दलेल सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रताप दहिया ने कहा कि जाट कौम को आरक्षण का अधिकार है, जिसके लिए दो दशक से सघर्ष किया जा रहा है।

पीएम तथा गृहमंत्री ने जाट समाज को आरक्षण देने की हामी भरी लेकिन वह इस पर खरा नही उतरे

2014 में ओबीसी में शामिल करने की बजाय एक नई कैटगरी एसबीसी बना करके आरक्षण दिया गया जो एक साल बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे खारिज कर दिया गया। पीएम तथा गृहमंत्री ने जाट समाज को आरक्षण देने की हामी भरी लेकिन वह इस पर खरा नही उतरे। उन्होने मांग की कि जाट समाज को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण दिया जाए। जाट सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने कहा कि 2017 मे चौधरी छोटूराम धाम की स्थापना की थी।

जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जाम, स्किल डिवलप्मेंट, सर्व धर्म विश्व जाट एकता केंद्र, विश्व स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान बनेंगे। जो सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर देश व दुनिया में जाट समाज की युवा अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर जाट समाज का मान सम्मान बढ़ाने का काम करेगा।

यह भी पढ़े : Jind News : यूथ वुमेन एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गरिमा ने जीता सिल्वर