Jind News एम्बुलेंस की टक्कर से कावड़िया घायल

0
240
Two brothers died in a road accident, case registered against bus driver
Two brothers died in a road accident, case registered against bus driver

जींद। सफीदों-पानीपत रोड पर तेज रफ्तार एंबुलेंस की साइड लगने से कावडिये के घायल होने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने फरार एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आर्दश कालोनी हांसी निवासी पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तथा उसका भतीजा कपिल हरिद्वार से कावड़ लेकर हांसी जा रहे थे। जब वे सफीदों शहर की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान सफीदों की तरफ से आ रही एंबुलेंस ने उसके भतीजे कपिल को टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसमें उसका भतीजा घायल हो गया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने पंकज की शिकायत पर अज्ञात फरार एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।