Jind News : किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा

0
76
Jind News : किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा
महिलाओं को सम्मानित करते हुए भाकियू पदाधिकारी।
  • आईएमटी को लेकर जमीन एक्वायर का विरोध, आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार किए सम्मानित

Jind News (आज समाज) जींद। भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इसमें 700 से ज्यादा ट्रैक्टर व किसानों ने भाग लिया। इसके बाद गुलकनी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अबतक जितने भी किसान आंदोलन हुए हैं,  उनमे जान गंवाने वाले किसानों की पत्नी, मां तथा परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। किसानों ने 65 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा और 40 फीट ऊंचा भाकियू का झंडा भी फहराया।

रामराये बस अड्डे से ट्रैक्टर यात्रा शुरू हुई, जो गुलकनी में किसान शहीद स्मारक पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लग गई। शहीद स्मारक पर कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार ने की और मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान पहुंचे।

100 से ज्यादा लोगों सम्मानित 

मुख्यातिथि रणबीर लोहान ने तिरंगा और दीपक जागलान ने भाकियू का झंडा फहराया। नौगामा खाप के तहत आने वाले गांवों से जो 13 किसानों की जान गई है, उनके परिवार के सदस्यों को चुंदड़ी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भाकियू की जिला कार्यकारणी समेत 100 से ज्यादा लोगों को भी सम्मानित किया। किसानों ने मांग की कि अलेवा क्षेत्र में सरकार जो आईएमटी के नाम पर जमीन को एक्वायर करना चाहती है, वह ऐसा नहीं होने देंगे।

किसानों को गुमराह कर के उनकी जमीन हड़पी जा रही है। इससे किसान को कोई फायदा नही होगा। इसलिए वह आईएमटी का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा किसानों की मांग है कि सभी फसलों पर एमएसपी मिले। बिजली के बिल माफ हों। किसानों के खेतों में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया सरल हो।

एमएसपी का गारंटी कानून

पिछले साल जो फसलें बारिश की भेंट चढ़ गई थी, उनका उचित मुआवजा दिया जाए। एमएसपी का गारंटी कानून बनाया जाए। इस मौके पर नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, महासचिव राजेंद्र, जयबीर लोहान, रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी, राममेहर ढुल, दीपक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Development Rally : नरवाना में विकास रैली, मुख्यातिथि होंगे सीएम नायब सैनी