- यूजी दो, चार सेमेस्टर के कॉलेज में चल रहे सभी नॉन एनईपी कोर्स का का रिजल्ट जारी करने की मांग
(Jind News) जींद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में प्रिंसिपल डा. सत्यवान मलिक को ज्ञापन सौंपा और यूजी दो, चार सेमेस्टर के कॉलेज में चल रहे सभी नॉन एनईपी कोर्स का का रिजल्ट जारी करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी नेता रवि जोशी ने बताया कि यूजी दो, चार सेमेस्टर के कॉलेज में चल रहे सभी नॉन एनईपी कोर्स का री कोर्स का रिजल्ट जारी नही किया गया है। रिजल्ट जारी न होने से विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन फार्म भरने में समस्या आ रही है। पीजी 1, 3 सेमेस्टर के कोर्स का रिवॉल्शन रिजल्ट भी जारी नही हुआ है। इससे विद्यार्थियों एडमिशन फार्म भरने और स्पेशल चांस के फार्म भरने में समस्या आ रही है।
एबीवीपी नेता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पीजी कोर्स तीन सेमेस्टर का मास कम्युनिकेशन, फाइन आट्र्स, म्यूजिक, मैथेमेटिक्स, साइकोलॉजी, वाणिज्य विभाग का रिजल्ट अभी तक भी नही आया तो विद्यार्थियों को वह नही पता कि वह पास है या फेल है।
स्पेशल चांस के फार्म भरने में परेशानी
अब विद्यार्थियों को स्पेशल चांस के फार्म भरने में परेशानी आ रही है। इन विद्यार्थियों कोआगे पीजी डिप्लोमा में एडमिशन भी लेना है। यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी ने इस मामले में कमेटी बनाई कर रखी है लेकिन उसके ऊपर अभी तो कोई संज्ञान नही लिया गया है। एबीवीपी नेता मोहित कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा यूजी के नॉन एनईपी कोर्स की हियरिंग कराई जाए ताकि विद्यार्थी को एडमिशन लेने में सहायता मिल सके। जिला संयोजक वीर सैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यूजी 2, 4, 6 और पीजी 2, 4 सेमेस्टर की स्पेशल चांस दे देकर परीक्षा करवाई जाए ताकि जो विद्यार्थी किसी विषय में सफल नहीं हो पाया तो उसका साल खराब हो जाएगा।
आगे कहीं भी एडमिशन नहीं ले पाएंगे और ना ही कोई कॉम्पिटेटिव एक्जाम भर पाएंगे। इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थी में इनको स्पेशल चांस दे। क्योंकि विद्यार्थी परिषद ने पिछले साल भी कुलपति से मांग की थी इसके कारण इन विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया गया था।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन सेमेस्टर और रि के एग्जाम का रिजल्ट जारी करे ताकि जिन विद्यार्थियों को पीजी में एडमिश लेना हो, वो ले सकें। इकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे यूजी 6 सेमेस्टर एनईपी कोर्स के विद्यार्थियों को अभी तक भी यह भी नहीं पता कि सात सेमेस्टर में एडमिशन किस तरह होंगे और कोई विद्यार्थियों को 6 सेमेस्टर के बाद कहीं और एडमिशन लेना है तो क्या करें। क्योंकि उनको अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है।
यह भी पढ़े : New Interest Rates : PPF, SSY, NSC और पोस्ट ऑफिस FD की ब्याज दरों में हुआ बदलाव