Jind News : 30 एमएम बारिश ने जींद को किया पानी-पानी

0
44
Jind News : 30 एमएम बारिश ने जींद को किया पानी-पानी
शहर की सड़कों पर जमा हुआ बरसाती पानी।
  • शहर के पॉश इलाकों में जमा हुआ बरसाती पानी, घरों में घुसा

(Jind News) जींद। जिले में मंगलवार को हुई बारिश ने प्रशासन के बरसाती पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी। बारिश के साथ शहर के पानी निकासी की व्यवस्था भी चौपट हो गई। शहर की कोई ऐसी सड़क नही थी जो बरसाती नालों में तबदील नजर नही आई हो। नरवाना रोड, अपोलो रोड, रेलवे रोड, पटियाला चौक से जाट स्कूल, नंदीशाला से रुपया चौक, बत्तख चौक, सफीदों गेट, शिव चौक, रामराये गेट, रोहतक रोड, रेलवे के दोनों अंडरपास, शहर की पॉश कालोनी स्कीम नंबर पांच तथा छह, अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड व बाहर बस्तियों में बरसाती पानी जमा हो गया।

वहीं बारिश के दौरान लबालब पानी से भरी सड़कों पर काफी संख्या में कार, दुपहिया वाहन फंस गए। लोगों को वाहनों को पानी मे खिचते देखा गया। वहीं हालात सिटी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे अंडरपास के रहे। जिसमें छोटे वाहन फंस गए। दुपहिया वाहन चालको को वापस लौटना पडा।

मगंलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री

जींद में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। उचाना में 20 एमएम, अलेवा में सात एमएम, नरवाना में दो एमएम, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, जुलाना में बूंदाबांदी दर्ज की गई। दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। मगंलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 82 प्रतिशत तथा हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश की संभावना है।

बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद

बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद है। धान रोपाई तथा बिजाई का कार्य चला हुआ है। बारिश से कार्य ने रफ्तार पकड़ी है। बारिश ने काफी हद तक पानी की कमी को पूरा कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश ने बताया कि मानूसन दस्तक दे चुकी है। धान रोपाई का अच्छा समय है। बारिश ने पानी की कमी को पूरा कर दिया है। आगे भी बारिश के आसार बन रहे है।

यह भी पढ़े : PAN Card Rules : अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य , वरना नहीं बनेगा पैन कार्ड