Haryana News: हरियाणा में 117 से ज्यादा बड़े गैंगस्टरों की जेल बदली

0
137
Haryana News: हरियाणा में 117 से ज्यादा बड़े गैंगस्टरों की जेल बदली
Haryana News: हरियाणा में 117 से ज्यादा बड़े गैंगस्टरों की जेल बदली

उत्तरी हरियाणा के 5 जिलों की जेलों में बंद अपराधियों को दक्षिण हरियाणा की जेलों में गया भेजा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के जेल विभाग ने 117 से अधिक बड़े गैंगस्टरों की जेलों को बदल दिया है। इनमें गैंगस्टर लॉरेंस और काला राणा के गुर्गें भी शामिल है। जेल विभाग ने यह फेरबदल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रिपोर्ट के आधार पर किया है। जेल विभाग ने रिपार्ट पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उत्तरी हरियाणा के 5 जिलों की जेलों में बंद अपराधियों को दक्षिण हरियाणा की जेलों में भेज दिया है।

एसटीएफ ने रिपोर्ट में बताया कि इन अपराधियों की वजह से उत्तरी हरियाणा के कई जिलों में फिरौती मांगने और गोली चलाने की वारदातें बढ़ी हैं। एसटीएफ ने कहा था कि यदि इन अपराधियों को दूर की जेलों में शिफ्ट किया जाता है तो अपराधों में कमी आ सकती है।

यमुनानगर की जेल से 8 अपराधियों को भेजा नारनौल और फरीदाबाद

एसटीएफ का सबसे ज्यादा फोकस अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल जेलों में बंद कई अपराधियों को शिफ्ट करने पर था, जो लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस और काला राणा गैंग के लिए काम कर रहे थे। इनमें यमुनानगर की जेल से 8 ऐसे अपराधियों को नारनौल और फरीदाबाद भेजा गया है, जिनका पिछले कई अपराधों में सीधे तौर से नाम आया था।

इन बडे अपराधियों को भी किया गया दूसरी जेलों में शिफ्ट

जीटी रोड बेल्ट में आतंक का पर्याय बने कई अपराधियों को अब दक्षिण हरियाणा की जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है। इनमें मनीष सिंघारी, राजन जाट, बंटी कौशल, विकास मनचंदा और शुभम बिगनी जैसे बड़े अपराधी शामिल हैं। बताया गया कि राजन जाट और शुभम बिगनी जैसे कई लोग गैंगस्टर लॉरेंस और काला राणा गैंग के लिए काम करते हैं।

अपराधियों से सांठ-गांरखने वाले पुलिस कर्मियों की भी होगी जांच

हरियाणा के डीजी जेल आलोक कुमार राय ने कहा कि एसटीएफ की रिपोर्ट पर इन अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है। अब ऐसे अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वाले जेल कर्मियों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरियाणा की कई जेलों में जेल कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। अपराधियों का सहयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी छोड़े नहीं जाएंगे।

शराब ठेकेदारों को दी धमकियां, नीलामी में हुई देरी

एसटीएफ की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में शराब ठेकों की बोली नहीं होने देने में इन अपराधियों की बड़ी भूमिका पाई गई है। बड़े गैंगस्टरों ने जेल के अंदर से ही शराब ठेकेदारों पर गोली चलवाने की योजना बनाई थी। खासतौर से यमुनानगर जिले में शराब ठेकों की नीलामी तय समय से बहुत देरी से हुई थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के हर गांव में जाएगी रोडवेज की बस: अनिल विज

ये भी पढ़ें : हरियाणा के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब मात्र 3 दिन में मिलेगा बिजली कनेक्शन