गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया मेले में शनिवार रात्रि को होगा जागरण

0
301
Jagran will be held on Saturday night at Baba Khemchand Das Johdia fair in village Malda

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • दिन में खेल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ
  • क्रिकेट की विजेता टीम को स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोग।

गांव मालडा में बाबा जोहडिया मेला अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे आसपास क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कोटिया और बसई की टीमों के बीच हुआ। कोटिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवर में कोटिया की टीम ने 59 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बसई की टीम ने दो ओवर शेष रहते हुए यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि अतर सिंह व मंदिर के पुजारी मंगेज सिंह द्वारा ईनाम वितरित किया गया। इस मौके पर बाबा खेमचंद दास मंदिर कमेटी के प्रधान धर्मपाल सिंह, सचिव मंजीत मास्टर, निवर्तमान सरपंच लालचंद, जयविंद्र, श्यामलाल, रामेश्वर दयाल साहब, राधेश्याम, संपतराम, राजसिंह, अनिल एडवोकेट, सोनू यादव, ओनी, नवीन, दुलीचंद, सुरेश, लालचंद, अंकित, धोलिया सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।

सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया कि तीन सितंबर को 52 किलोग्राम भार वर्ग कबड्डी की प्रतियोगिता शुरू होंगी। जिसका शुभारंभ पूनम बसई भावी पार्षद उम्मीदवार द्वारा किया जाएगा। रात्रि को इंद्रजीत यादव, मनु तंवर खेतड़ी, अमित व उनकी पार्टी द्वारा जागरण में बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। जागरण के मुख्य अतिथि राव दान सिंह विधायक महेंद्रगढ़ होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप मालड़ा पूर्व पार्षद एवं नीरज बेरी भावी पार्षद उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। चार सितंबर को मेले वाले दिन सुबह आठ बजे से हवन यज्ञ शुरू होगा। सुबह 10 बजे के बाद से विशाल भंडारा शुरू किया जाएगा। इसके अलावा खेलों में नेशनल ओपन कबड्डी, वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ संदीप मालड़ा प्रधान सुंडाराम ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा कुश्ती और बुजुर्गों की दौड़ भी करवाई जाएंगी। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप यादव पीआरओ सरताज जनसेवा ग्रुप होंगे।

SHARE