Aaj Samaj (आज समाज),Blindness Prevention Week, पानीपत : पानीपत एल्डिको के रहने वाले 84 वर्षीय जगदीश पाहवा जी आज प्रभु चरणों में लीन हो गए, जिनकी दुकान सेक्टर 11 में पाहवा किराना स्टोर के नाम से थी। हमेशा जीते जी प्रभु नाम का सिमरन करने वाले मृत्यु उपरांत दो लोगों को नई जिंदगी दे गए। उनके सुपुत्र अनिल पाहवा संजीव पाहवा अपने पापा को तो नहीं बचा पाए, लेकिन उनकी आंखों को बचा लिया उनकी आंखें सिविल अस्पताल के डॉक्टर केतन भारद्वाज सुरेंद्र शर्मा ने जन सेवा दल के सहयोग से उन्हें रोहतक पीजीआई हॉस्पिटल भेजी गई। डॉ केतन का कहना है किसी भी आयु लिंग धर्म का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है मृत्यु के बाद नेत्रों को 8 घंटे में निकाल सकते हैं एक व्यक्ति का नेत्रदान दो नेत्रहीनों को रोशनी प्रदान करता है।
कॉर्निया किसे लगाया गया उसका नाम गुप्त रखा जाता है
- Dr. M.K.K. Arya model School Panipat : नए शैक्षणिक सत्र के उपलक्ष्य में डॉक्टर एम.के.के. आर्य मॉडल में हवन पूजन का आयोजन
- Panipat Spinning Mill Workers Protest : पानीपत स्पिनिंग मिल मजदूरों की न्यूनतम वेतन को लेकर विशाल रोष सभा आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook