Panipat Spinning Mill Workers Protest : पानीपत स्पिनिंग मिल मजदूरों की न्यूनतम वेतन को लेकर विशाल रोष सभा आयोजित

0
19
Panipat Spinning Mill Workers Protest

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Spinning Mill Workers Protest, पानीपत : पानीपत सीटू संबद्ध इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन के नेतृत्व में हाली पार्क पानीपत में न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे। आगामी 4 अप्रैल को न्यूनतम वेतन व श्रम कानून को लागू करवाने की मांग को लेकर जिला डिप्टी लेबर कमिश्नर लघु सचिवालय पानीपत पर फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन कर लिखित मांग पत्र दिए जाएंगे।

 

सीटू जिला प्रधान सुनील दत्त, जिला सचिव जय भगवान, कोषाध्यक्ष नवीन सपड़ा ने मजदूर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगों के अंदर कानून का राज नहीं जंगल का राज चलता है। सरे आम श्रम कानून की उल्लंघना की जा रही है। मजदूरों का हाजिरी रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं है उन्हें ही ईएसआई और पीएफ की सुविधा उन्हें दी जा रही है। उद्योगों में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है मशीनों पर कार्य करते समय मजदूर विकलांग हो रहे हैं और मौत का शिकार भी हो जाते हैं। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है। मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए बड़े पूंजी पत्तियों के हाथ में श्रम कानून को खत्म कर दिया गया।

 

मजदूरों को गुलाम बनाने के षड्यंत्र रचा जा रहा है। सीटू किसी भी हालत में मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी। पानीपत जिला प्रशासन में श्रम विभाग से मांग की है कि तुरंत पानीपत के उद्योगों के अंदर सभी स्पिनिंग मिल में सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन लागू करवाया जाए श्रम कानून की पालना की जाए। न्यूनतम वेतन कम से कम 26000 रुपए मासिक लागू किया जाए। ठेकेदारी प्रथा खत्म और स्थाई रोजगार का प्रबंध किया जाए। अगर सरकार मजदूरों के खिलाफ बनाई गई नीतियों को वापस नहीं लेती तो आगामी लोकसभा चुनाव के अंदर देश का और हरियाणा का मजदूर वर्ग वर्तमान सत्ता पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE