J-K Accident: रामबन जिले में एसयूवी के 600 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 1 अन्य गंभीर

0
97
J-K Accident
J-K Accident: रामबन जिले में एसयूवी के 600 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 1 अन्य गंभीर

Accident In Ramban, Jammu-Kashmir, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक एसयूवी 600 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान इलाके में सेनाबाथी के पास यह हादसा हुआ। एक व्यक्ति मौके पर पही मृत पाया गया और तीन ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया।

एलजी, सीएम व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha), केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union minister Jitendra Singh) और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके पर मृत मिले व्यक्ति की पहचान 20 वर्षीय तौकीर अहमद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में पांच लोगों को अस्पताल ले जा रहा था, इस बीच इनमें से तीन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इन तीन लोगों ने रास्ते में तोड़ा दम

पुलिस के अनुसार अस्पताल के रास्ते में जिनकी मौत हुई उनमें 20 साल के एजाज अहमद, मोहम्मद रफीक (40) और अब्दुल लतीफ (40) हैं। वहीं 24 वर्षीय शकील अहमद आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। एकमात्र जीवित बचे यावर अहमद (25) की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

मुआवजे का ऐलान, हर संभव सहायता दी जाएगी : डीसी

एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घायलों और पीड़ितों के परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 25,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। डीसी ने कहा, प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ के जंगल में छिपे 2-3 आतंकी, तलाशी अभियान जारी