ISI & Khalistan: हरियाणा-पंजाब में आतंकी नेटवर्क फिर सक्रिय करने की फिराक में पाक!

0
41
ISI & Khalistan
ISI & Khalistan: हरियाणा-पंजाब में आतंकी नेटवर्क को फिर सक्रिय करने की फिराक में पाकिस्तान
  • सीजफायर के उल्लंघन के बाद समझौता फिर भी साजिश 

ISI inciting Khalistan, (आज समाज), नई दिल्ली: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हरियाणा और पंजाब में फिर से आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करने की तैयारी में है और इस मकसद से वह भारत में खालिस्तानी समर्थकों को भड़का रही है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक में तनाव

आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इसका बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 7 आतंकी ठिकाने नष्ट कर लगभग 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया और कई दिन तक गोलीबारी होती रही। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की फायरिंग में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

गुरपतवंत पन्नू से मदद ले रही आईएसआई

हालांकि दोनों पक्षा के बीच संघर्ष विराम को लेकर समझौता हो गया है और इसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव कम हो गया है, लेकिन आईएसआई कथित तौर इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वह खालिस्तानी समर्थकों को भड़काकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के अनुसार वह इस काम के लिए प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कनाडा स्थित प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू से मदद ले रही है।

भारत में बड़े अटैक के लिए उकसा रही पाक एजेंसी

सूत्रों का कहना है कि आईएसआई ने खालिस्तान समर्थकों को भारत में बड़ा अटैक करने के लिए उकसाना शुरू कर दिया है। आईएसआई कथित तौर पर गुरपतवंत पन्नू और अन्य भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों के साथ समन्वय कर रही है।पंजाब और हरियाणा के अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिशें चल रही हैं। खुफिया जानकारी से सामने आया है कि साजिश में पुलिस स्टेशनों, भारतीय सेना और प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना शामिल है।

खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ एनआईए भी हाई अलर्ट पर 

सूत्रों के अनुसार चिंताजनक यह है कि भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी इन योजनाओं को अंजाम देने के लिए भारत लौटने लगे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय खुफिया एजेंसियों ने देश भर में सभी प्रमुख सुरक्षा और जांच निकायों को सतर्क कर दिया है। पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और कई अन्य राज्यों के पुलिस बलों के साथ-साथ एनआईए को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा अभियान पहले ही शुरू हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Jaishankar On Khalistan: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का राजनीतिक मकसद के लिए दुरुपयोग गलत