Iranian satellite failed to install in orbit: ईरानी सैटेलाइट कक्षा में स्थापित होने में हुआ विफल

0
354

नई दिल्ली। ईरान ने एक सैटेलाइट का सफलतापूर्वक परिक्षण किया परंतु वह कक्षा में स्थापित होने में विफल रहा। गौरतलब है कि ईरान ने पिछले साल दो सैटेलाइट परीक्षण किए थे, जो असफल रहे थे। ईरान के इस परिक्षण पर अमेरिका ने आपत्ति जताई है। उसका कहना है कि कि सैटेलाइटों को कक्षा में रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लंबी दूरी की बैलिस्टिक तकनीक का इस्तेमाल परमाणु युद्धक हथियारों को लॉन्च करने के लिए भी किया जा सकता है। वहीं, तेहरान इस बात से इंकार करते हुए कहा है कि वह अपने सैटेलाइट प्रोग्राम का प्रयोग मिसाइल बनाने में करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा कभी भी परमाणु हथियारों के विकास करने की कोशिश नहीं की गई है।