Punjab Breaking News : जेल से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट पकड़ा : डीजीपी

0
80
Punjab Breaking News : जेल से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट पकड़ा : डीजीपी
Punjab Breaking News : जेल से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट पकड़ा : डीजीपी

पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़, 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन सहित 9 पकड़े

पाकिस्तान और कनाडा से संचालित किया जा रहा था गिरोह : डीजीपी गौरव यादव

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल से संचालित हो रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह को पाकिस्तान और कनाडा से निर्देश भी मिल रहे थे। अमृतसर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड करने में बीएसएफ और राजस्थान पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने 60.302 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। जिसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है। यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

इन विदेशी नशा तस्करों से जुड़े तार

पाकिस्तान आधारित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा आधारित हैंडलर जोबन क्लेर द्वारा संचालित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से तस्करों और हवाला आपरेटरों समेत कम से कम नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये नशा तस्कर आए पकड़े में

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के गांव रामपुरा के गगनदीप सिंह उर्फ गगन (23), गांव खुरमनियां के जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन (20), गांव बोपाराय बाज के गुरसाहिब सिंह (25), जम्मू-कश्मीर के गांव कल्याणा के राजीव पंजगोत्रा उर्फ राजवीर (29), फतेहपुर ब्राह्मणा, जम्मू-कश्मीर के सोमनाथ (62), सिम्बल कैंप, जम्मू-कश्मीर के पुरुषोत्तम सिंह उर्फ काला (50), अमृतसर के गांव मूलेचक के कुलविंदर सिंह (24), जम्मू-कश्मीर के गांव टांडा की रजिंदर कौर (42) के रूप में हुई है। इसके अलावा एक हवाला आपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया है।

गोइंदवाल साहिब जेल से चल रहा था गिरोह

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह ड्रग कार्टेल पाकिस्तान आधारित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा आधारित तस्कर जोबन क्लेर द्वारा स्थानीय किंगपिन गुरसाहिब सिंह की मदद से संचालित किया जा रहा था, जो पहले से ही गोइंदवाल साहिब जेल में बंद है और जेल के अंदर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इस नेटवर्क को लगातार चला रहा था। उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों की मदद से उसका फोन बरामद कर लिया गया है और कनाडा-पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क की गहराई से जांच के लिए उसका प्रोडक्शन वारंट हासिल किया गया है। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में आगे-पीछे के सभी संबंधों की जांच की जा रही है।