Inter House English Quiz Competition: वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

0
81
Inter House English Quiz Competition
Inter House English Quiz Competition

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

Inter House English Quiz Competition: स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में इंटर हाउस इंग्लिश क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष फूल अर्पित कर हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ के प्रेरणादायक भाषण से हुई।

भागीदारी और सीखने की भावना

उन्होंने अंग्रेजी भाषा का महत्व समझाया कि हार या जीत से अधिक जरूरी है भागीदारी और सीखने की भावना। विद्यालय के चारों सदनों आर्यभट्ट, एपीजे अब्दुल कलाम, सीवी रमन व कल्पना चावला हाउस के पांच-पांच चयनित विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेज़ी भाषा के प्रति रुचि, सामान्य ज्ञान, और टीम भावना को विकसित करना था।

प्रतियोगिता का सफल संचालन Inter House English Quiz Competition

सभी प्रतिभागियों ने प्रश्नों के उत्तर आत्मविश्वास और उत्साह के साथ दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यभट्ट हाउस, द्वितीय स्थान एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, तृतीय स्थान सीवी रमन हाउस ने प्राप्त किया। इंटर हाउस इंग्लिश क्वीज प्रतियोगिता का सफल संचालन अंग्रेजी विषय की अध्यापिका पूनम की देखरेख  में किया गया।

ज्ञान की प्रतिस्पर्धा ही सफलता की दिशा

विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ जी ने विजेता टीमों को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ज्ञान की प्रतिस्पर्धा ही सफलता की दिशा तय करती है। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास और भाषा कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अंत में सभी विजेताओं व प्रतियोगिता संचालक मिस पूनम को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में