Indo-Pak Tension :पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ व जम्मू में की भारी गोलीबारी, अफसर सहित 5 लोगों की मौत

0
104
Indo-Pak Tension
Indo-Pak Tension :पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ व जम्मू में की भारी गोलीबारी, अफसर सहित 5 लोगों की मौत
  • अमृतसर : कई सशस्त्र ड्रोन दिखे, वायु रक्षा इकाइयों ने नष्ट किए

Pakistan Firing On LOC, (आज समाज), नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमावर्ती इलाकों में लगातार फायरिंग कर रहा है। आज सुबह पड़ोसी मुल्क की सेना ने फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ व जम्मू में भारी गोलीबारी की और इसमें राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी ड्रोन्स हमलों की खबरें हैं।

पाकिस्तान का इन जगहों पर हमलों का दावा

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने उधमपुर, आदमपुर, सिरसा, पठानकोट और सूरतगढ़ एयरफील्ड पर भी हमला किया। इसके अलावा उसका कहना है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया।

पंजाब के ब्यास में इस जगह हमले का दावा 

पड़ोसी मुल्के के अधिकारी यह भी दावा कर रहे हैं कि पंजाब के ब्यास में ब्रह्मोस भंडार सुविधा केंद्र पर भी पाकिस्तान की ओर से हमले किए गए हैं। भारत ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भारत सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है।

स्थिति को और खराब कर रहा पाकिस्तान :एडीजी-पीआई

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजी-पीआई) ने एक्स को बताया कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों और गोला-बारूद के साथ स्थिति को और खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह करीब 5 बजे पंजाब के अमृतसर में खासा कैंटोनमेंट के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन देखे गए, जिन्हें वायु रक्षा इकाइयों ने नष्ट कर दिया।

अज्ञात प्रक्षेप्य के टुकड़े और मलबा मिल रहा

अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से एक अज्ञात प्रक्षेप्य के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया था। यह भारत में कई स्थानों पर नागरिकों के खिलाफ पाकिस्तान के जबरदस्त ड्रोन हमलों के मद्देनजर किया गया था। साइट से प्राप्त दृश्यों में एक कृषि क्षेत्र में वस्तु के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं, और आसपास का क्षेत्र जला हुआ है। शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर में स्थानीय लोगों ने अज्ञात प्रक्षेप्य के टुकड़े और मलबा भी बरामद किया। हालांकि, अज्ञात प्रक्षेप्य के ठिकाने के बारे में अधिकारियों की ओर से अभी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: J&K News: घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने सांबा में मार गिराए 7 आतंकी