Business News Update : अमेरिकी टैरिफ के बावजूद बढ़ा भारत का निर्यात

0
72
Business News Update : अमेरिकी टैरिफ के बावजूद बढ़ा भारत का निर्यात
Business News Update : अमेरिकी टैरिफ के बावजूद बढ़ा भारत का निर्यात

अगस्त में भारत का निर्यात 35.1 अरब डॉलर पहुंचा

Business News Update  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अगस्त की शुरुआत से लेकर अंतिम सप्ताह तक अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। अमेरिका को उम्मीद थी की भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था पर इस तरह की कार्रवाई घातक साबित होगी और इससे भारत की आर्थिक मोर्चे पर घेराबंदी आसान हो जाएगी। जबकि इसके विपरीत अगस्त में भारत का निर्यात कम होने की जगह और भी ज्यादा हो गया।

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो अगस्त में भारत का निर्यात 6.7 प्रतिशत बढ़कर 35.1 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आयात 10.12 प्रतिशत घटकर 61.59 अरब डॉलर रह गया। पिछले वर्ष अगस्त में निर्यात 32.89 अरब अमेरिकी डॉलर का था और आयात 68.53 अरब अमेरिकी डॉलर का था। अगस्त 2025 के दौरान व्यापार घाटा 26.49 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 35.64 बिलियन अमरीकी डॉलर था।

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत का अच्छा प्रदर्शन

अप्रैल-अगस्त 2025-26 के दौरान निर्यात 184.13 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि आयात 306.52 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा। आंकड़ों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं और व्यापार नीति की अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के निर्यातकों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत अपने विकास की स्थिरता को लेकर समझौता नहीं करेगा : गोयल

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में आई रुकावट खत्म हो गई है। इस वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी दल भारत पहुंच चुका है और जल्द ही आगे की वार्ता शुरू होगी। हालांकि दोनों देशों के बीच यह वार्ता शुरू होने जा रही है लेकिन दोनों ही देशों के प्रतिनिधि इसको लेकर परस्पर विरोधी बयान जारी कर रहे हैं। सोमवार को एक तरफ जहां अमेरिकी प्रतिनिधि ने भारत को हठधर्मिता छोड़ने की नसीहत दी तो वहीं केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी भारत का रवैया स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत की विकास यात्रा में स्थिरता ‘अनिवार्य’ है ।

इस बात पर जोर दिया कि गुणवत्ता, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक मानकों में सामंजस्य स्थापित करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था की स्थिरता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा। वे भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (आईईसी) आम बैठक प्रदर्शनी के उद्घाटन को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : US-China TikTok Agreement : अमेरिका और चीन में टिकटॉक को लेकर बनी सहमति