Share Market Update : खरीदारी के चलते उछला भारतीय शेयर बाजार

0
76
Share Market Update : खरीदारी के चलते उछला भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update : खरीदारी के चलते उछला भारतीय शेयर बाजार

सेंसेक्स 411.18, एनएसई निफ्टी 133.30 अंक उछला 

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : त्योहारी मौसम में चल रही खरीदारी और वैश्विक बाजारों में तीव्र तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का दौर जारी है। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत उछलकर 84,363.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 704.37 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,656.56 अंक पर पहुंच गया।

वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,843.15 पर आ गया। बाजार की इस तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी और यह 3.52 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं शेयर बाजार की तेजी के बाद सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल, अदानी पोर्ट्स और पावर ग्रिड पिछड़ गए।

एशियाई बाजारों में भी रहा तेजी का रुख

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

भारत और ईयू के बीच एफटीए इसी साल होगा

आने वाले समय में भारत अपने व्यापारिक संबंधों का तेजी से विस्तार करेगा। इसके लिए वर्तमान में भारत की विश्व के कई प्रमुख देशों से व्यापार समझौतों पर अंतिम चरण की वार्ता चल रही है। इन्हीं वार्ता में से एक जोकि भारत और यूरोपीय संघ में चल रही थी। उसको यूरोपीय परिषद ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब दोनों में बीच बाकी बची औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी और उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक दोनों में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।

यूरोपीय परिषद ने न्यू स्ट्रैटेजिक ईयू-इंडिया एजेंडा को मंजूरी दे दी है। इसे हाल ही में यूरोपीय आयोग ने पेश किया था। सोमवार को मंजूरी मिलने के बाद परिषद ने इसे सकारात्मक पहल बताया। इस पहल का स्वागत करते हुए परिषद ने कहा, इससे भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच संबंधों को नई गति मिलेगी। परिषद के बयान में कहा गया, भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) संतुलित, महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी होना चाहिए। परिषद ने कहा कि समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने, व्यापार बाधाओं को हटाने और सतत विकास से संबंधित प्रावधानों को भी शामिल किया जाए।

ये भी पढ़ें : China-US Tariff War : चीन के साथ समझौता न हुआ तो उसे भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप