सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही 466.94 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 124.70 अंक की गिरावट
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सोमवार को देशभर में जीएसटी की नई संशोधित दरें लागू हो गई। सरकार इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बूस्ट मान रही है। सभी को उम्मीद थी की जीएसटी की दरें लागू होने से और नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने से शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुख दिखाई देगा। हालांकि जब शेयर बाजार खुला तो यह जीएसटी दरों के बदलाव से उत्साह में कम और अमेरिका द्वारा एच1बी वीजा संबंधी लगाई नई शर्तों के दबाव में ज्यादा दिखाई दिया।
इसी के चलते लगातार दूसरे दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 466.26 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 82,159.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 628.94 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 81,997.29 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 25,202.35 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
आईटी शेयरों में आई 3.6 प्रतिशत की कमी
बाजार के अनुमानों के मुताबिक गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी वीजा प्रकारण से जुड़ी अनिश्चितता है। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान आईटी शेयरों के मार्केट कैप में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का सेंध लगने का अनुमान है। एच-1बी वीजा आवेदन शुल्क में भारी वृद्धि के बाद आईटी शेयरों में 3.6% की गिरावट आई। वीजा फीस में बदलाव को अमेरिका में कुशल कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की लंबे समय से चली आ रही प्रथा के लिए खतरा माना जा रहा है। इंफोसिस , टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज , टेक महिंद्रा और विप्रो में के शेयरों में 2.2% से 3.1% तक की गिरावट आई आई। इन शेयरों के कारण निफ्टी 50 पर सबसे अधिक दबाव बना। फार्मास्यूटिकल शेयरों में 1.4% की गिरावट आई।
सोने और चांदी ने छूई नई ऊंचाई
नवरात्र के साथ ही भारत में लंबा त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। 22 सितंबर को पहला नवरात्र था। इसके साथ ही भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों ही आभूषण धातुओं के रेट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। जिसके बाद इन्होंने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही अपना आज तक का सबसे उच्चतम स्तर छू लिया। भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तों सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 2,200 रुपए की तेजी के साथ 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,150 रुपए की तेजी के साथ 1,15,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 4,380 रुपए की भारी बढ़त के साथ 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : सोने और चांदी से ज्यादा दिया इस धातु ने रिटर्न