अमेरिका से निर्यात घटा लेकिन अन्य 24 देशों के साथ इसमें आई तेजी
India-US Trade (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अगस्त में अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के बाद जहां भारतीय निर्यातकों ने अमेरिका से जारी व्यापार में कटौती कर दी है वहीं विश्व के कुछ अन्य देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करते हुए उनके साथ निर्यात का आंकड़ा बढ़ा दिया है। ताकि संतुलन बैठाया जा सके। यह बात अंतरराष्टÑीय रेटिंग एजेंसी की हालिया जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है।
क्रिसिल द्वारा जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह बताया है कि भारतीय निर्यातकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 24 देशों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की, जबकि सितंबर में उच्च टैरिफ के कारण अमेरिका को निर्यात में गिरावट आई। जिन देशों में निर्यात बढ़ा है उनमें जबकि दक्षिण कोरिया, बेल्जियम, इटली, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, मिस्र समेत 24 देश शामिल हैं।
सितंबर में अमेरिका से इतना व्यापार हुआ
सितंबर में अमेरिका को भारत का माल निर्यात 11.9 प्रतिशत घटकर 5.5 अरब डॉलर रह गया, जबकि अगस्त 2025 में इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। टैरिफ बढ़ने से पहले माल की जल्दी सप्लाई (फ्रंटलोडिंग) नहीं की जाती तो गिरावट और ज्यादा होती। इसके विपरीत सितंबर में गैर-अमेरिकी बाजारों को निर्यात 10.9 प्रतिशत बढ़ा, जो अगस्त में 6.6 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है।
भारत और ईयू के बीच एफटीए इसी साल होगा
आने वाले समय में भारत अपने व्यापारिक संबंधों का तेजी से विस्तार करेगा। इसके लिए वर्तमान में भारत की विश्व के कई प्रमुख देशों से व्यापार समझौतों पर अंतिम चरण की वार्ता चल रही है। इन्हीं वार्ता में से एक जोकि भारत और यूरोपीय संघ में चल रही थी। उसको यूरोपीय परिषद ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब दोनों में बीच बाकी बची औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी और उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक दोनों में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें : China-US Tariff War : चीन के साथ समझौता न हुआ तो उसे भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप