- सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में है किसान : मा. जगरोशन
भिवानी, 20 जुलाई :
Indefinite Strike of Farmers: विभिन्न किसान संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी के आह्वान पर किसानों की मांगों को लेकर लोहारू एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चित कालीन महापड़ाव रविवार को 5वें दिन में प्रवेश कर गया। किसान दिन-रात अपना टैंट लगाकर पड़ाव में बैठे हुए है।
महापड़ाव को संबोधित करते हुए
महापड़ाव को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद चैयरमैन राजबीर टोडा ढाणी, किसान नेता मास्टर जगरोशन, डा. बलबीर ठाकन, पूर्व प्रिसिंपल पृथ्वी सिंह गोठड़ा, अशोक आर्य एडवोकेट व धर्मपाल बारवास ने आरोप लगाया कि खरीफ फसल 2023 का क्षेमा कंपनी ने कृषि कल्याण विभाग के आला अफसरों से मिलकर भिवानी व दादरी के किसानों के साथ 350 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के बारे बड़े फ्रॉड को अंजाम दे दिया तथा राज्य सरकार किसान हितों की उपेक्षा करके मूक दर्शक बनी हुई।
भारी बारिश से जल भराव Indefinite Strike of Farmers
उन्होंने पुन: इस फ्रॉड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने व ब्याज समेत फ्रॉड राशि को किसानों के खातों में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बवानीखेड़ा व भिवानी तहसील व दादरी तहसील के अधिकतर गांव में भारी बारिश से जल भराव है और बाढड़ा लोहारु और तोशाम में नहरी पानी की कमी है। जिला प्रशासन व सरकार को योजना करके उस पानी को नहरों में डालकर बाढ़ पीडि़त किसानों को राहत देते हुए सूखा ग्रस्त इलाकों में पानी भेजना चाहिए तथा पानी की मार से पीडि़त किसानों के खेतों की विशेष गिरदावरी करवाते हुए 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य मांगों के साथ किसानों को प्रयाप्त मात्रा में यूरिया डीएपी खाद शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में