Ind vs Aus 1st Test 2023 : आस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत, 84 रन पर गंवाए 4 विकेट

0
384
Ind vs Aus 1st Test 2023

आज समाज डिजिटल, Ind vs Aus 1st Test 2023 : आस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि गलत साबित हुआ है। (india vs australia test series)

भारतीय गेंदबाजों ने शुरू में ही आस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दे दिए। आस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर वार्नर और ख्वाजा को 1-1 रन पर शमी और सिराज ने आउट कर दिया। वहीं लम्बे अंतराल के बाद मैदान पर उतरे रविंद्र जडेजा ने भी कमाल दिखाया और 2 विकेट अपने नाम किए। फिलहाल आस्ट्रेलिया का स्कोर 84 रन 4 विकेट के नुकसान पर है। (Test Series 2023)

मोहम्मद शमी और सिराज ने दिए शुरूआती झटके

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे आस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को भारतीय तेज गेंदबाजों ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और पारी क दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। उसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर का विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दिया। जिस समय यह स्लामी जोड़ी पैविलियन लौटी उस समय टीम का स्कोर मात्र दो रन था। (india vs australia)

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

आस्टेलिया की प्लेंइग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में चमके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Connect With Us: Twitter Facebook