आंध प्रदेश में टैंकरों की सफाई करते 7 मजदूरों की मौत, ग्रेटर नोएडा में हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान, 3 गंभीर

0
244
Andhra Pradesh News
आंध प्रदेश में टैंकरों की सफाई करते 7 मजदूरों की मौत, ग्रेटर नोएडा में हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान, 3 गंभीर

आज समाज डिजिटल, हैदराबाद, (Andhra Pradesh News): आंध्र प्रदेश में आज बड़ा हादसा हो गया। आयल फैक्ट्री के टैंकरों की सफाई के दौरान सात मजदूरों की मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में टैंकर साफ करते दम घुटने से मजदूरों की मौत हुई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें –Weather 9 February Update: जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल में आज फिर बर्फबारी का अनुमान

एक मजदूर जब बाहर नहीं आया तो बाकी टैंकर में घुसे

पुलिस ने बताया कि काकीनाडा जिले में रागमपेट गांव के पास खाने के तेल की फैक्ट्री सुबह करीब सात बजे हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक पेड्डापुरम मंडल के पडेरू और पुलीमेरु के रहने वाले थे। एक चश्मदीद ने कहा कि पहले एक मजदूर टैंक में घुसा था। जब वह बाहर नहीं आया तो उसके पीछे बाकी मजदूर भी टैंकर में घुसे।

परिवार में छाया मातम

मजदूरों की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फैक्ट्री की तरफ से कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारियों पर चढ़ाई बस

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात हादसा हुआ। एक कंपनी के कर्मचारी रात्रि शिफ्ट खत्म होने के बाद कंपनी से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान नोएडा डिपो की बस ने सड़क के किनारे खड़े सात कर्मचारियों को रौंद दिया। यह बस दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही कर्मी सड़क किनारे पहुंचे तभी बस तेज गति से आई और कुछ ही सैकेंड में सबको रौंदती हुई निकल गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

SHARE