Homeखेलक्रिकेटInd Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे...

Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

आज समाज डिजिटल, साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी शानदार रहा। न्यूजीलैंड को जहां वनडे सीरीज में हराया ताे वहीं टी20 में भी2 -1 से हराकर टीम ने जोरदार शुरुआत की है। वहीं अब 9 फरवरी से भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से घरेलू मैदान पर सीरीज की शुरूआत करेगी। भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ी चुनौती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे 4 टेस्ट और 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2023 के दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं इस सीरीज से रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन भारतीय टीम के कई धाकड़ खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी टक्कर दे सकते हैं। (Border Gavaskar Trophy Match)

9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भी कईं खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनलिस्ट का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

1. रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस (भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज)

Ind vs Aus

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों कप्तानों के बीच मुकाबला पेचीदा होगा। भले ही इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में ज्यादा बार एक-दूसरे का आमना-सामना नहीं किया है। लेकिन इस सीरीज में इन दोनों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल सकती है।

पैट कमिंस और रोहित शर्मा दोनों का अब तक कप्तान के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। हालांकि रोहित को टेस्ट मैचों में कमिंस द्वारा 2 बार आउट किया गया है। लेकिन दोनों भारत में कभी एक-दूसरे के सामने नहीं आए हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच टक्कर काफी दिलचस्प होने वाली है।

2. विराट कोहली बनाम नाथन लियोन

Ind vs Aus

2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट में पहली बार विराट कोहली और नाथन लियोन के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली थी। नाथन लियोन ने उस मैचों में 152 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से जीत दिलाई थी।

इस मैच में विराट कोहली भी नाथन लियोन का ही शिकार बने थे। विराट ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ज्यादा था और नाथन लियोन की भी जमकर धुनाई की थी। लेकिन विराट एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में नाथन लियोन की गेंदबाजी पर 141 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।

तब से कोहली और लियोन के बीच लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है। जहां कोहली गेंदबाजी से रन बनाने में सफल रहे हैं, वहीं लियोन ने कोहली को कुल 7 बार आउट किया है। कोहली को हाल ही में स्पिनरों के खिलाफ कुछ परेशानी भी हुई है। ऐसे में यह टक्कर अब और दिलचस्प हो गई है।

2. चेतेश्वर पुजारा बनाम जोश हेजलवुड

Ind vs Aus

हाल के वर्षों में, ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी से परेशान रहा है। जोश हेजलवुड भी उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्हे पुजारा ने काफी परेशान किया है।

2018-19 की टेस्ट सीरीज़ में हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने कहा था कि भारत की भारत की जीत का सबसे महत्वपूर्ण कारक पुजारा की बल्लेबाजी थी। पुजारा ने उस सीरीज में खूब रन बनाए थे। उस श्रृंखला के दौरान, पुजारा ने 1258 गेंदों का सामना किया था और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था।

उन्होंने 2020-21 की टेस्ट सीरीज में भी इस कारनामे को दोहराया और 928 गेंदों का सामना किया। दोनों सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी। इन दोनों ही सीरीज में पुजारा ने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें हेजलवुड ने 6 बार आउट भी किया है।

3. रविचंद्रन अश्विन बनाम डेविड वार्नर

Ind vs Aus

लगभग पिछले दस वर्षों से डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 58.39 की औसत से 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं।

हालांकि, भारत में उनका ट्रैक रिकॉर्ड स्पष्ट रूप से इसके विपरीत है। उन्होंने भारत में टेस्ट क्रिकेट में बिना किसी शतक के 8 टेस्ट में केवल 24.25 की औसत से रन बनाए हैं। इसके लिए मुख्य रूप से भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी जिम्मेदार है।

टेस्ट मैचों में, उन्होंने वार्नर को 10 बार आउट किया है। जिनमें से 5 बार वे भारत में आउट हुए हैं। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ बेहतर नजर आते हैं। इसलिए इस सीरीज में वार्नर और अश्विन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

4. रवींद्र जडेजा बनाम स्टीव स्मिथ

Ind vs Aus

स्टीव स्मिथ 60.89 की टेस्ट बल्लेबाजी औसत के साथ आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड सभी देशों में उत्कृष्ट है। भारत में टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 60.0 है और भारत के खिलाफ उनका कुल टेस्ट औसत 72.58 है। लेकिन भारत में रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को परेशान भी किया है।

टेस्ट मैचों में जडेजा ने 4 बार स्मिथ का विकेट लिया है। लेकिन ज्यादातर स्मिथ ही जडेजा के ऊपर हावी रहे हैं। लेकिन अबकी बार जडेजा फिर से स्मिथ को परेशान कर सकते हैं। क्योंकि भारत की पिचों पर जडेजा को मदद मिलेगी और यह देखने लायक होगा कि स्मिथ बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज जडेजा को कैसे खेलते हैं।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में चमके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें : Eng Vs SA 3rd ODI : आखिरी मैच इंग्लैंड जीता लेकिन सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular