Sonipat News: सोनीपत में आयकर विभाग की रेड

0
326
Sonipat News: सोनीपत में आयकर विभाग की रेड
Sonipat News: सोनीपत में आयकर विभाग की रेड

भाजपा नेता के सहित चारों लोगों के ठिकानों पर जांच कर रही टीम
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने सोनीपत में दबिश दी। आयकर विभाग की टीम यहां पर भाजपा नेता सहित 4 लोगों के ठिकानों पर वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। आयकर अधिकारी तीनों के घरों और दफ्तरों में दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौके पर तैनात हैं, जिससे किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

वित्तीय लेन-देन और टैक्स चोरी की जांच की जा रही

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता नीरज आत्रेय, अमित जैन, पूर्व पार्षद जयकुंवर खत्री, मोनू राठधाना और मनोज दलाल प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के धंधे से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि अमित जैन ने खरखौदा, गोहाना, कुंडली और सोनीपत में औद्योगिक जोन में प्लाटिंग का काम किया है, जिसके बारे में आयकर विभाग जानकारी जुटा रहा है। फिलहाल, आयकर विभाग द्वारा प्रॉपर्टी से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित टैक्स चोरी की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या