Yamunanagar News: यमुनानगर में पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

0
85
Yamunanagar News: यमुनानगर में पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Yamunanagar News: यमुनानगर में पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

हनुमान कॉलोनी में परिवार सहित रहता था विकास
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक ने गत देर रात कमरे में पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने जब युवक को फंदे पर लटके देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की पहचान 25 वर्षीय विकास कश्यप निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई है।

तीन सप्ताह पहले मनाया बेटे का जन्मदिन

मृतक विकास के चचेरे भाई लक्की ने बताया कि विकास एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। जिससे उसका एक साल का बेटा है। अभी तीन सप्ताह पहले 11 जुलाई को अपने अपने बेटे के एक साल के होने की खुशी में धूमधाम से उसका जन्मदिन भी मनाया था।

खाने की थाली लेकर गया था छत पर

बीती रात करीब साढे 10 बजे वह खाने की थाली लेकर छत पर बने अपने कमरे में चला गया था। परिवार के सभी लोग नीचे ही थे। जब रात को विकास के पिता श्रीचंद कश्यप ने ऊपर जाकर देखा तो विकास को लोहे के गाडर में पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया।

आत्महत्या के कारणों का नहीं हो सका खुलासा

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने आते ही विकास को नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्की ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। विकास काफी हसमुख था और उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह सोचकर सभी परिजन हैरान हैं।

यह भी पढ़ें : यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को तीसरी बार फतह करेंगा रेवाड़ी का नरेंद्र