50 हजार रुपए की डिमांड की थी
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तहसीलदार के रीडर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। रीडर की गिरफ्तारी इंतकाल के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हुई है। टीम ने ट्रैप लगाकर रीडकर को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। टीम आगामी कार्रवाई कर रही है। मामला पानीपत जिले की इसराना उपमंडल की तहसील का है।
आज 25 हजार रुपए देने का हुआ था करार
शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि वह गांव मांडी का रहने वाला है। उसका खाता तकसीम का काम था। जिसको करने की एवज में रीडर लगातार परेशान कर रहा था। वह रिश्वत की मांग कर रहा था। बीते दिनों इंद्रजीत ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर उसने काम करने से मना कर दिया था। जिसके चलते 25 हजार रुपए 15 जुलाई को देने का इकरारनामा हुआ था।
रिश्वत देने के पैसे नहीं थे
नवीन ने बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसके पास रिश्वत देने लायक पैसे नहीं थे। इसी के चलते उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। इसके बाद टीम के कहे अनुसार उसने 25 हजार रुपए नोटों की पहले से डिसाइड किए गए सीरियल नंबर को रिश्वत देने के लिए रखे। टीम ने सभी नोटों पर पाउडर लगाया। मंगलवार को ट्रैप लगाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 से अधिक बोरी खाद खरीदने वाले किसान रडार पर