Kaithal News: कैथल में पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी का झांसा दे किसान से ठगे 85 लाख

0
349
Fraud with AAP State President
Fraud with AAP State President

रुपए मांगने पर आरोपियों ने किसान को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के एक किसान से कुछ लोगों द्वारा पेट्रोल पंप में हिस्स्ेदारी के नाम पर 85 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी दो साल तक किसान से रुपए एंठते रहे। न तो किसान को पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी मिली और न ही रुपया। जब किसान ने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने किसान को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित किसान ने परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कमीशन में से आधा लाभ देने की कहकर लिए 60 लाख

गांव खुराना निवासी दयाल चंद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह किसान है। वह सत्या फिलिंग स्टेशन खनौरी रोड कैथल पर जाता था। वहां उसकी दोस्ती कलेर भैणी जिला हिसार निवासी रोहताश से हो गई, जो फिलहाल सन सिटी कैथल में रहता है। उसने बताया कि वह गांव बाता के पास देव दीप फिलिंग स्टेशन का मालिक है। वह गांव खुराना में उसके घर आने-जाने लगा।

25 अगस्त 2020 को रोहताश व उसका भतीजा अमन उसके घर आए। दोनों ने कहा कि उनके पेट्रोल पंप पर तेल नहीं है जिसके लिए पैसों की जरूरत है। उन्होंने उससे रुपए मांगे और कहा कि डीजल पेट्रोल के कमीशन में से आधा लाभ उसे दे देंगे। उसने आरोपियों को करीब 60 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उन्होंने उसे कभी भी तेल के प्रॉफिट का हिस्सा नहीं दिया।

फिर हिस्सेदारी की बात कहकर लिए 21.15 लाख

8 सितंबर 2022 को रोहताश ने उसे फोन करके घर बुलाया। वहां पर रोहताश, उसकी पत्नी सरोज व भतीजा अमन मिले। उन्होंने कहा कि मकान बनाने के कारण उनको रुपए की जरूरत है और उन्होंने अपने पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी करने बारे कहा कि उनके पेट्रोल पंप की कीमत 3 करोड़ रुपए है। करीब 60 लाख रुपए उनके पास पहले ही गए हुए थे। उनके कहे सितंबर 2022 को 21 लाख 15 हजार रुपए और दे दिए।

एचपी कंपनी के पास 30 साल के लिए लीज पर है पेट्रोल पंप

उन्होंने उसे पेट्रोल पंप में 1/4 हिस्से का मालिक बनाकर बयान करवा दिया। नवंबर 2023 को वह रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील कलायत मे पहुंच गया और रोहताश व अमन को रजिस्ट्री के लिए बार-बार फोन करता रहा, लेकिन वे नहीं आए। बाद में उसे पता चला कि देव दीप फिलिंग स्टेशन एचपी कंपनी का ए कैटेगरी का पम्प है, एचपी कंपनी के पास 30 साल के लिए लीज पर है। यह रोहताश व अमन की संपत्ति ही नहीं है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस बारे में जब वह रोहताश से मिलने के लिए गया तो उसे रोहताश व उसकी पत्नी सरोज ने धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे।

रोहताश व उसकी पत्नी सरोज ने उसे छेड़खानी व एससी/एसटी के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में होगी खजूर की खेती