
बिजली मंत्री अनिल विज को नहीं दी गई किसी भी विस क्षेत्र की जिम्मेदारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा ने हारी हुई 42 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए गए। विधायकों और मंत्रियों को इन हलकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। नियुक्त प्रभारियों की देखरेख में इन हारी हुई 42 विधानसभा सीटों के लिए मेगा प्लानिंग की जाएगी।
इसके अलावा इन जिलों में जितने भी काम होंगे, उनकी देखरेख अब यही विधायक करेंगे। इसके अलावा, संगठन का काम भी इन्हीं विधायकों के जिम्मे रहेगा। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायकों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उनसे फील्ड की रियल्टी का भी फीडबैक लिया।
अनिल विज को सूची में नहीं मिला स्थान
जिला प्रभारी बनाए गए विधायकों में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, मंत्री महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा, गौरव गौतम, कृष्ण कुमार बेदी, कृष्ण लाल पंवार, श्रुति चौधरी, राजेश नागर, अरविंद शर्मा, विपुल गोयल, आरती राव और राव नरबीर सिंह का भी नाम है। हालांकि इस लिस्ट में मंत्री अनिल विज का नाम नहीं है।
यह भी पढ़े : हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट पर ही होंगी रजिस्ट्रियां