IMD Alert On Tej: डिप्रेशन के आज चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका

0
116
IMD Alert On Tej
डिप्रेशन के आज चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका

Aaj Samaj (आज समाज), IMD Alert On Tej, नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी और उससे लगते दक्षिणी पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल रहा है और भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इसके आज चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। भारतीय हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवाती तूफानों के नाम रखने के फार्मूले पर इसका नाम ‘तेज’ होगा। आईएमडी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यदि ‘तेज’ डिप्रेशन तूफान में तब्दील होता है तो इस साल अरब सागर में उठने वाला यह दूसरा तूफान होगा। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान के रविवार को और तेज होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।

ओमान के दक्षिणी तटों और यमन की ओर बढ़ेगा

अधिकारियों ने यह भी कहा कि ‘तेज’ ओमान के दक्षिणी तटों और यमन की ओर बढ़ेगा। हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि कभी-कभी, तूफान पूर्वानुमानित ट्रैक और तीव्रता से भटक सकते हैं, जैसा कि चक्रवात बिपरजॉय के मामले में सामने आया था। आईएमडी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सोकोट्रा (यमन) से करीब 900 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, सलालाह एयरपोर्ट (ओमान) से 1170 किमी दक्षिणपूर्व और अल गैदाह (यमन) से 1,260 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था।

रविवार सुबह तक गंभीर चक्रवाती तूफान!

आईएमडी ने यह कहा कि दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर भी एक कम दबाव का क्षेत्र 21 अक्टूबर के आसपास डिप्रेशन में बदल सकता है और इसके रविवार सुबह तक पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बांग्लादेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है। चक्रवाती तूफान के दौरान 62-88 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं। यदि हवा की रफ्तार अधिकतम 89-117 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है तो इसे गंभीर चक्रवाती तूफान कहा जाता है।

बिपरजॉय की तरह रास्ता भी बदल सकता है ‘तेज’

मौसम विभाग ने यह आशंका भी जाहिर की है तूफान पूर्व में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तरह अपना रास्ता भी बदल सकता है। बता दें कि बिपरजॉय तूफान को अरब सागर में उत्तर पश्चिमी दिशा में जाना था लेकिन यह अपनी दिशा बदलकर गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के तट से टकराया था। निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि अधिकांश मॉडल संकेत देते हैं कि तूफान यमन-ओमान तट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम मॉडल अरब सागर के बीच वाले भागों में स्थित होने पर यह सिस्टम पाकिस्तान और गुजरात तट की ओर आ सकता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE