Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Construction Around Panipat City, पानीपत : शहर के चारों तरफ कृषि भूमि में धड़ल्ले से विकसित किया जा रही है अवैध कॉलोनियों संबंधित विभाग नोटिस देने के बाद हो जाता है खामोश यह आप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार अवैध कॉलोनियां को विकसित होने से रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही कुछ नेता धड़ल्ले से कृषि भूमि के अंदर बड़े-बड़े गोदाम बनाने और कॉलोनी विकसित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चंदौली से बबैल रोड पर कई जगहों पर अवैध गोदाम बनाए गए हैं इसके साथ-साथ वार्ड 25 हरी नगर, वार्ड 24 भारत नगर, जाटल रोड, सोंधापुर, काबड़ी रोड से गाड़ी सिकंदरपुर के रास्ते में भी बहुत से अवैध गोदामों का धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है।

- संबंधित विभाग नोटिस देने के बाद हो जाते हैं खामोश : स्वामी
अवैध निर्माण करवाने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राजेश कौशिक डीटीपी नगर निगम को दी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा गाड़ी सिकंदरपुर रोड पर एक अवैध तरीके से बनाए जा रहे गोदाम को रोका गया और वहां पर नोटिस शिव कहा गया चस्पा किया गया, उन्होंने कहा कि इस प्रकार सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचा कर अवैध निर्माण करवाने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और इन अवैध निर्माणों को तत्काल प्रभाव से दावा किया जाना चाहिए, लेकिन नगर निगम और जिला योजनाकार विभाग नोटिस देने के बाद नोटिस देने के बाद खामोश हो जाते हैं और नोटिस की आड़ में दूसरा काम शुरू हो जाता है जिससे अवैध कालोनी काटने वाले लोगों के हौसले बुलंद है और अधिकारी अपनी चांदी कूट रहे हैं।
- ED and IT Action: आजम खान के 30 ठिकानों पर ईडी व आईटी के छापे
- Vladimir Putin: पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से सीखें रूसी बिजनेसमैन
- Libya Devastating Flood: लीबिया में बाढ़ से 2300 लोगों की मौत, 100,000 घर तबाह, 10 हजार पहुंच सकती है मृतक संख्या
Connect With Us: Twitter Facebook