Illegal Arms Supplier Arrested: अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार

0
401
Illegal Arms Supplier Arrested
मनमोहन शर्मा,हांसी:
Illegal Arms Supplier Arrested: पुलिस अधीक्षक हांसी  नितिका  गहलोत के दिशा निर्देशानुसार  अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए सीआईए (2) की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।(Illegal Arms Supplier Arrested) गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धर्मेंद्र वासी गुरसीना अलीगढ़ यूपी के रूप में हुई| जिसने हिमांशु वासी पेटवाड़  को अवैध असला सप्लाई किया था तथा कुंभा में मेडिकल की दुकान पर जिस नाजायज पिस्तौल  प्रयोग हुआ था व ऒर भी कई मामलों मेंअवैध असला सप्लाई करने का आरोपित है जिस को गिरफ्तार करके  न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य मामलों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Read Also: ठगों की प्रलोभन भरी बातों में आकर न बताएं ओटीपी ओर निजी जानकारी Cyber C​crime in Digital World

Read Also: बैंकेट हॉल, होटलों इत्यादि में शादी व अन्य कार्यक्रमों के दौरान फायरिंग करने पर पूर्णत: प्रतिबंध :Ban On Firing During Marriage And Other Events

Connect With Us : Twitter Facebook