China-US Tariff War : चीन के साथ समझौता न हुआ तो उसे भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप

0
143
China-US Tariff War : चीन के साथ समझौता न हुआ तो उसे भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप
China-US Tariff War : चीन के साथ समझौता न हुआ तो उसे भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप

कहा, जल्द ही वे चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे और दोनों देशों के लिए कुछ अच्छा करेंगे

China-US Tariff War (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपनी टैरिफ नीति की सराहना करते हुए कहा कि बहुत सारे देश अमेरिका की लचीली टैरिफ नीति का फायदा उठाकर खुद तो हजारों करोड़ कमा रहे थे लेकिन अमेरिका के हाथ कुछ नहीं लग रहा था।

ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल से पहले कई देशों ने अमेरिकी नीतियों का फायदा उठाया है। हालांकि, अब वे ऐसा करने में अक्षम हैं, वे फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस नई टैरिफ नीति से आने वाले समय में उन सभी देशों के लिए मुश्किल होगी जो अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं करते या फिर अमेरिका से उच्च टैरिफ वसूल रहे हैं।

चीन-अमेरिका संबंध पर ये बोले ट्रंप

इसी बीच चीन और अमेरिका में शुरू हुए नए टैरिफ वार पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि फिलहाल, चीन 55 फीसदी दे रहा है और अगर हम उनके साथ कोई समझौता नहीं करते तो 1 नवंबर से चीन को 155% टैरिफ का भुगतान करना पड़ सकता है। उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, हम कुछ हफ्ते में दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं… मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दोनों देशों के लिए अच्छा साबित होगा।’

टैरिफ से हमने पांच युद्ध रोके

ट्रंप ने कहा कि हम एक ऐसे राष्ट्र बन गए हैं जिसने टैरिफ और व्यापार की शक्ति का इस्तेमाल करके पांच युद्धों को सुलझाया है। मैंने कुल आठ गतिरोध सुलझाए हैं और मुझे इस पर बहुत गर्व भी है। अपनी भूमिका और नीतियों को अभूतपूर्व बताते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हुआ है जिसने एक भी युद्ध सुलझाया हो।’ मुझे रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव के कारण एक और युद्ध लड़ना है। मुझे लगता है कि हम शांति कायम करने में सफल होंगे, लेकिन चिंता की बात ये है कि दो नेता (पुतिन और जेलेंस्की) वास्तव में एक-दूसरे से नफरत करते हैं।