Punjab News : पिछली सरकारें यदि नशा तस्करों पर कार्रवाई करती तो आज इतना बुरा हाल न होता : सीएम

0
63
Punjab News : पिछली सरकारें यदि नशा तस्करों पर कार्रवाई करती तो आज इतना बुरा हाल न होता : सीएम
Punjab News : पिछली सरकारें यदि नशा तस्करों पर कार्रवाई करती तो आज इतना बुरा हाल न होता : सीएम

कहा, प्रदेश के माथे से नशे का कलंक हटाने का मैंने प्रण किया

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशे के मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश की पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों शिअद और कांग्रेस पर निशाना साधा। इस अवसर पर मान ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकारों ने यदि समय पर कठोर कार्रवाई की होती तो आज प्रदेश में इतनी ज्यादा मात्रा में नशा न फैला होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार को राज्य के माथे से नशों का कलंक मिटाने के लिए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ जैसी मुहिम चलानी पड़ रही है।

भगवंत सिंह मान ने कहा अगर पिछली सरकारों ने नशा तस्करों पर नकेल कसी होती तो हमें आज ऐसे कार्यक्रम करवाने की जरूरत नहीं थी। सरकारें तो गांवों और शहरों में विकास करने के लिए विकास कमेटियों का गठन करती होती हैं, लेकिन हमें मजबूरी में डिफेंस कमेटियां बनानी पड़ रही हैं। हम नशा तस्करों के विरुद्ध जंग लड़ रहे हैं, पारंपरिक पार्टियाँ उनका संरक्षण करती थीं।

मजीठिया के बचाव में क्यों आए कांग्रेसी नेता

नाभा जेल में बंद पूर्व अकाली मंत्री के पक्ष में आए पारंपरिक पार्टियों के नेताओं पर तीखा निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितना हैरानी की बात है कि जो नेता नशा तस्करी के आरोपों का सामना कर रहा हो, उसके पक्ष में कांग्रेसी नेता चरनजीत सिंह चन्नी, प्रताप सिंह बाजवा, सुखपाल सिंह खैहरा, भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पारंपरिक पार्टियों की आपसी मिलीभगत सामने आई है जो सत्ता में होते हुए एक-दूसरे के काले कारनामों पर पर्दा डालती रही हैं। उन्होंने पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों को फिर से चुनौती दी कि पंजाब निवासियों को स्पष्ट किया जाए कि वे नशा तस्करों के पक्ष में हैं या विरोध में हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जेल में बंद पूर्व अकाली मंत्री के विरुद्ध अहम सबूत मिले हैं जो अदालत में पेश किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 967 ग्राम हेरोइन, 267 किलो भुक्की बरामद