Gurugram Breaking News: गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों लगी भीषण आग

0
350
Gurugram Breaking News: गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों लगी भीषण आग
Gurugram Breaking News: गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुुटी
Gurugram Breaking News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों में आज सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो चुकी है। झुग्गिया में रखा सामान भी जलकर राख हो चुका है। फायर अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि सुबह करीब छह बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी निकाली गई। यहां पर आग ज्यादा भड़क चुकी थी तो उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर 29 समेत पांच स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : हिसार के डीईओ ने रिटायरमेंट पार्टी की कैंसिल