Panipat News: पानीपत में सड़क हादसे में हिसार के युवक की मौत

0
104
Panipat News: पानीपत में सड़क हादसे में हिसार के युवक की मौत
Panipat News: पानीपत में सड़क हादसे में हिसार के युवक की मौत

एलिवेटेड हाईवे डिवाइडर से टकराकर पलट गई कार
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक सड़क हादसे में हिसार के युवक की मौत हो गई। हादसा जीटी रोड पर तहसील कैंप कट के सामने एलिवेटेड हाईवे पर हुआ। यहां पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मृतक युवक की पहचान हिसार के हांसी ब्लाक में कृष्णा कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई।

कार में सवार अन्य युवक घायल हो गए। यह सभी युवक शामली में अपने कांवड़िये दोस्तों की मदद के लिए आए थे। वह यहां से हिसार से जा रहे थे। हिसार के हांसी ब्लाक में कृष्णा कालोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसका भाई नवीन कुमार (33) पेशे से पेंटर था। गांव से युवकों का एक दल कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। अब युवक वहां से कांवड़ लेकर वापस हिसार आ रहे थे।

दोस्त की मदद के लिए आया था नवीन

नवीन अपने दोस्त अश्वनी, सागर, हिमांशू व रजत के साथ उनकी कांवड़ लाने में मदद करने के लिए यूपी के शामली में आया था। वह रविवार सुबह चार बजे वह वापस हिसार आ रहे थे। नवीन आॅल्टो गाड़ी चला रहा था। कार में वह सभी पांचों बैठे थे। एलिवेटेड हाईवे पर तहसील कैंप कट के ऊपर आॅल्टो डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

घायलों का पीजीआई में चल रहा इलाज

हादसे में कार सवार नवीन, सागर, रजत, हिमांशू व अश्वनी घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी।

यहां घटनास्थल पर एनएचएआई की एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को सिवाह गांव के पास स्थित एक निजी अस्पताल भिजवाया, यहां इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई। सागर को यहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हिमांशू, रजत व अश्वनी को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने लांच किया सीईटी ट्रैवल एप