Hisar News: गड्ढा मुक्त होंगी हिसार की सड़कें, नगर निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर

0
251
Hisar News: गड्ढा मुक्त होंगी हिसार की सड़कें, नगर निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर
Hisar News: गड्ढा मुक्त होंगी हिसार की सड़कें, नगर निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर

टोल फ्री नंबर 9953558000 पर लोकेशन के साथ भेजनी होगी सड़क पर गड्ढे की फोटो
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए हिसार नगर निगम एक अच्छी पहल की है। नगर निगम ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति सड़क पर गड्ढे की फोटो खींचकर लोकेशन के साथ भेज सकता है। शिकायत पर नगर निगम तुरंत कार्रवाई करेंगा। नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर 9953558000 जारी करने से शहर की जनता को लाभ होगा। वह अपने आसपास की सड़कों से संबंधित समस्या को उठा सकेंगे।

लिखित या वॉट्सऐप के माध्यम से दे सकते हैं शिकायत

मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि इसके अलावा सड़कों में बने गड्ढों की शिकायत आप लिखित या वॉट्सऐप के माध्यम से नगर निगम कार्यालय में या मेयर कार्यालय में दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासियों द्वारा गड्ढों की किसी भी माध्यम मिली शिकायतों का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाएगा। इस बारे में मेयर प्रवीण पोपली ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। मेयर ने कहा कि नगर निगम के द्वारा सड़कों गड्डा मुक्त बनाने अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरूआत कंक्रीट की बनी सड़कों से की जाएंगी।

मेयर ने शहर वासियों से मांगा सहयोग

पोपली ने कहा कि सड़क यदि किसी ठेकेदार के द्वारा किए गए कार्य की रख-रखाव की समय अवधि में है तो ठेकेदार के द्वारा सड़क को ठीक करवाया जाएगा। अन्यथा, नगर निगम के द्वारा सड़क के गड्ढे ठीक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि शहर की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त बनाया जाए। इसके लिए शहरवासियों के सहयोग की अपेक्षा करता हूं।

सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान

मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि एक-एक करके सभी विषयों पर बैठक करके शहरवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएंगा। इन विषयों में प्रॉपर्टी टैक्स, जनस्वास्थ्य विभाग, सफाई शाखा, अकाउंट ब्रांच, तकनीकी शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक करके विषयों पर जानकारी लेकर भविष्य की योजनाएं बनाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल