Weather Update Today : उत्तर भारत में आज से भारी बारिश का अलर्ट

0
81
Weather Update Today : उत्तर भारत में आज से भारी बारिश का अलर्ट
Weather Update Today : उत्तर भारत में आज से भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर बारिश और बाढ़ से बेहाल, सितंबर में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश का अनुमान

Weather Update Today (आज समाज), नई दिल्ली : देश उत्तरी हिस्से को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। एक तरफ जहां पिछले कई दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं मैदानी एरिया खासकर पंजाब भंयकर बाढ़ की चपेट में आ चुका है। उधर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को एक आॅनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सितंबर में उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। अगले महीने राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में सामान्य (167.9 मिमी) से ज्यादा बारिश होगी।

धौलीगंगा पावर प्रोजेक्स में फंसे कर्मी बाहर निकाले

भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड के चलते उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 19 कर्मचारियों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शनिवार को लैंडस्लाइड के चलते टनल का रास्ता बंद हो गया था।

पंजाब के 1312 गांव गांव पानी में डूबे

उधर पंजाब के 9 जिलों के 1018 गांवों में बाढ़ की स्थिति है। बाढ़-बारिश में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। 3 लोग लापता हैं। 11 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बाढ़ से अभी तक कुल 1312 गांव प्रभावित हुए हैं।

राहत एवं बचाव कार्यों में सरकार, एनडीआरएफ की 11 टीमें और चार जिलों, पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना के जवाब जुटे हुए थे। बाढ़ के हालात देखते हुए स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली 10वीं-12वीं के प्रेक्टिकल विषय की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

हिमाचल में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में कल भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और कुल्लू के बंजार, कुल्लू व मनाली सब डिवीजन में सभी शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसे लेकर तीनों जिलों के डीसी ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ रहे हैं। चंबा-भरमौर मार्ग पर भूस्खलन और खराब मौसम के कारण मणिमहेश यात्रा निलंबित है।

ये भी पढ़ें : PM Modi China Visit : क्या जिनपिंग के सुझाव पर आगे बढ़ेंगे भारत-चीन के रिश्ते