
अस्पतालों में मरीजों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग आधारित हाजिरी सिस्टम के विरोध में सोमवार, यानी की आज एक घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करने का एलान किया है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी तालमेल कमेटी, हरियाणा ने प्रदेशभर के सभी जिलों में सिविल सर्जन कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया है। शर्मिला ने बताया कि सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है।। इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालयों पर गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी और सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
कमेटी ने मांग की है कि जियो फेंसिंग सिस्टम को तुरंत वापस लिया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गर्इं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।