Gurugram News: आज गुरुग्राम से स्वास्थ्य मंत्री आरती राव करेंगी एचआईवी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरूआत

0
66
Gurugram News: आज गुरुग्राम से स्वास्थ्य मंत्री आरती राव करेंगी एचआईवी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरूआत
Gurugram News: आज गुरुग्राम से स्वास्थ्य मंत्री आरती राव करेंगी एचआईवी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरूआत

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जुटेंगे हेल्थ एक्सपट
Gurugram News, (आज समाज), गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से आज स्वास्थ्य मंत्री आरती राव एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम सेक्टर 14 स्थित गर्ल्स कॉलेज होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में एचआईवी की रोकथाम, उपचार, कानूनी अधिकारों और भेदभाव-निरोधी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएंगी।

इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. उजिता बाल्यान ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से एचआईवी की रोकथाम, उपचार प्रक्रियाओं, कानूनी संरक्षण और भेदभाव-रोधी प्रावधानों पर विस्तार जानकारी दी।

अभियान का मुख्य उद्देश्य

  • युवाओं को एचआईवी और एड्स के बारे में सही जानकारी प्रदान करना।
  • एचआईवी/एड्स से जुड़े कलंक और भेदभाव को कम करना।
  • सुरक्षित यौन व्यवहार को बढ़ावा देना।
  • एचआईवी से पीड़ित लोगों को सहायता और समर्थन प्रदान करना।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कुम्हारों को दिए जाएंगे पात्रता प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री दिए जाएंगे सैनिटरी पैड