रक्तदान के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया Health Checkup Camp Organized

0
360
Health Checkup Camp Organized
Health Checkup Camp Organized

संजीव कौशिक, रोहतक:
Health Checkup Camp Organized : आज वैद्य केसर दास सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 45वें वैक्सीनेशन शिवर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी हुआ। समिति के संचालक सिंधवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग वैद्य केसर दास सेवा समिति के कार्यालय में लगाया गया।

Also Read : मुफ्त बिजली मुद्दे पर नवजोत सिद्धू का निशाना Navjot Sidhu’s Target On Free Electricity Issue

युवाओं ने किया 79 यूनिट रक्तदान (Health Checkup Camp Organized)

जिला रेडक्रॉस सोसायटी मॉडल ब्लड बैंक मेडिकल रोहतक के सहयोग से लगाए गया। रक्तदान शिविर में 79 यूनिट ब्लड बैंक में जमा करवाया गया। वही स्वास्थय जांच शिविर में डॉ सिद्वार्थ एवं टेक्नीशियन अमित गोयल द्वारा 63 लोगों की स्वास्थय जांच की गई। शिविर में समिति की ओर से मुफत में दवाईया भी दी गई। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पधारे नवीन जैन द्वारा सभी रक्तदाताओं को हेलमेट, दवा और पानी की बोतल एवं प्रशस्ति पत्र उपहार स्वरूपं दिए गए।

युवा कई बार कर चुके रक्तदान (Health Checkup Camp Organized)

रक्तदान शिविर में धर्मेंद्र कुमार ने 71वीं बार, नरेश कुमार ने 53 बार, पुनीत ने 38 बार और विजय सिंह ने 37वी बार, बिट्टू जांगड़ा ने 20वीं बार, विनोद कुमार ने 18 बार रक्तदान किया। (Latest Rohtak News) नवीन जैन एवं जिला रेडक्रकास सचिव देवेंद्र चहल द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

शिविर की सफलता में इनका सहयोग (Health Checkup Camp Organized)

इस शिविर को सफल बनाने में विनोद जुनेजा, पंकज अरोड़ा, प्रकाश चंद्र मिश्रा, जय सिंधवानी, महावीर, अकाश सिंधवानी, सुंदर जेटली साहिल मग्गू, गोविंद राम सिंघल, सतीश कपूर, कमल ग्रोवर, रमेश खुराना, जेपी गौड़, जुगल किशोर मक्कड़, वीरेंद्र नेहरा, गौरव मनचंदा, जतिन नारंग का विशेष योगदान रहा। समिति के संचालक जय सिंधवानी ने बताया कि रविंदर, रणदीप सहित लगभग 40 से ज्यादा लोगों ने प्रथम बार रक्तदान किया।

Also Read : गर्मी से बचने के लिए बरतें जरूरी एहतियात: डीसी दहिया Take Necessary Precautions To Avoid Heat

Also Read : रविवार को आयोजित हुई लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा Written Screening Test

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE