Haryana State Child Welfare Council: चरित्र एक ऐसा शब्द है, जो मनुष्य के व्यक्तित्व का उद्धोधन करता है : विपिन शर्मा

0
59
बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा की जानकारी देते विपिन कुमार शर्मा।
बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा की जानकारी देते विपिन कुमार शर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana State Child Welfare Council, नीरज कौशिक, नारनौल :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर जारी दिशा निर्देशानुसार आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ब्वाय), नारनौल में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस मौके पर नैतिक मूल्यों की शिक्षा के नोडल अधिकारी एवं पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज व्यक्ति एवं समाज में साम्प्रदायिक्ता, जातीयता भाषावाद्, हिंसा, अलगाववाद, भ्रष्टाचार, यौन शोषण, भ्रुण हत्या की संकीर्ण भावनाओं व समस्याओं के मूल में नैतिक मूल्यों का पतन ही उत्तरदायी कारण है। नैतिक मूल्यों का समावेश जीवन के सभी क्षेत्रों में होता है। व्यक्ति परिवार, समुदाय, समाज, राष्ट्र से मानवता तक नैतिक मूल्यों की यात्रा होती है।

नैतिकता समाज में सामाजिक जीवन को सुगम बनाती है। मानव को सामाजिक प्राणी होने के नाते कुछ सामाजिक नीतियों का पालन करना पड़ता है जिनमें संस्कार, सत्य, परोपकार, अहिंसा, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, एक-दूसरे की मदद करना आदि शामिल है। चरित्र एक ऐसा शब्द है जो मनुष्य के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का उद्धोधन करता है। व्यक्तिगत जीवन में कर्तव्य परायणता, सत्यनिष्ठा, पारिवारिक जीवन में स्नेह, सद्धाव, सामाजिक जीवन में शिष्टता, नागरिकता आदि आदर्शों के प्रति जिस व्यक्ति में अगाध निष्ठा है और जो प्रतिपल इन आदर्शों का अपने जीवन में आत्मसात रखता है उसे चरित्रवान कहा जा सकता है।

किसी भी राष्ट्र या समाज की उन्नति का आधार वहां के भौतिक साधन, खनिज सम्पदा या उर्वर भूमि नहीं होती वरन किसी देश का उत्कर्ष उसके चरित्रवान नागरिकों पर निर्भर करता है। उन्होंने बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा को भी अवधारण करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने बुजुर्गों, अध्यापकों व अपने सभी सगे-सम्बन्धियों का आदर करने की अपील की।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलवाया कि वे अपनी संस्थान के बच्चों को सभी बताई गई बातों को बच्चों के व्यवहार में लागू करने की भरपुर कोशिश करेगें।

इस अवसर पर बाल भवन नारनौल से तीरन्दाजी कोच सुरेन्द्र शर्मा, सुनील यादव, विरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, सुदर्शन कुमार, मनीषा यादव सहित अन्य सभी स्टाफ एवं संस्थान के बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 12 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है, जानें बाकी राशि वालों का हाल दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : MP Simranjit Singh Mann : विदेशों में रहते भारती अब मृतक रिश्तेदार का कई दिन गुजरने के बाद खुद करवा सकेंगे दाह संस्कार।

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन

 

SHARE