MP Simranjit Singh Mann : विदेशों में रहते भारती अब मृतक रिश्तेदार का कई दिन गुजरने के बाद खुद करवा सकेंगे दाह संस्कार।

0
88
अब मृतक रिश्तेदार का कई दिन गुजरने के बाद खुद करवा सकेंगे दाह संस्कार।
अब मृतक रिश्तेदार का कई दिन गुजरने के बाद खुद करवा सकेंगे दाह संस्कार।
  • शिरोमणी अकाली दल (अ) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने बरनाला की शमशानघाट कमेटी को शव संभालने के लिए सांसदीय फंड से दिए वातानुकूलित 4 कंटेनर।
  • तिब्बत के चीन और इंडिया के बीच युरेनियम प्लांट हैं, जिसका पानी सतलुज में मिक्स हो रहा है। जिससे कैंसर रोग तेजी से फैल रहा है- मान।

Aaj Samaj (आज समाज), MP Simranjit Singh Mann, अखिलेश बंसल, बरनाला:
विदेशों में रहते भारतीयों के यहां रहते परिजनों को अब अपने किसी मृतक रिश्तेदार के शव की संभाल करने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। शिरोमणी अकाली दल (अ) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने बरनाला की शमशानघाट कमेटी को शव संभालने व वातानुकूलित 4 कंटेनर लाने के लिए सांसदीय फंड से पांच लाख दी ग्रांट दी है।

गौरतलब है कि जब भी किसी ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाती थी, जिसका मुख्य परिवार विदेशों में रहता था तो मृतक के परिजनों को विदेश से यहां पहुंचने और उसके हाथ से मृतक को मुखाग्नि देने की रस्म पूरी करने के लिए बरनाला से बाहरी जिलों में शव लेजाना पड़ता था।

सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा उन्होंने केन्द्र सरकार से उत्तरी भारत स्तर का बरनाला के सिविल अस्पताल में ही में बड़ा अस्पताल (सी सी युनिट) खोलने को मंजूरी ली है। जिस पर 54 करोड़ रुपया खर्च होगा। जिसमें भयानक से भयानक बीमारियों का इलाज पूरी तरह से सरकारी होगा। इसके अलावा उनके सांसदीय क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान के लिए केंद्र से 280 करोड़ रुपए मंजूर करवाए हैं। मान ने कहा पंजाब में रेलवे इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी को पत्र लिखा है और लद्दाख तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए प्रोपोजल विचाराधीन है।

पत्रकारों से बात करते सांसद मान ने कहा कि कैंसर के मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए वह कैंसर पीड़ितों को साढ़े तीन लाख की राशि मुहैया करवा रहे हैं। तिब्बत के चीन और इंडिया के बीच युरेनियम प्लांट हैं, जिसका पानी सतलुज में मिक्स हो रहा है। लंडन फर्टीलाइजर प्लांट और हार्ड मोटर प्लांट है जहां न्यूटरल बम बनते हैं। उनका जहरीला पानी भी भारत के दरियाओं में मिक्स हो रहा है, लेकिन मालवा में सतलुज का पानी आता है। जिससे कैंसर रोग तेजी से फैल रहा है।

मान ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी द्वारा पंजाब तथा हरियाणा राज्यों के अलावा काश्मीर प्रदेश के सांसद क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि काशमीर के लोगों पर जुल्म हो रहे हैं, एक जमात को कुचला जा रहा है। जिसे शिअद (अ) बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर राम बाग शमशानघाट कमेटी के अध्यक्ष भारत मोदी, प्रेस सचिव जगसीर सिंह संधू, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अनिल दत्त, राम बाग गोशाला कमेटी के प्रधान लाल चंद व महासचिव प्रदीप गोयल एडवोकेट के अलावा विभिन्न समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी गिणती में पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 12 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है, जानें बाकी राशि वालों का हाल दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Narnaul : डा. अजय चौटाला के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर कल

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन

SHARE