Haryana News: फेस एप लांच करने की तैयारी में हरियाणा सरकार

0
107
Haryana News: फेस एप लांच करने की तैयारी में हरियाणा सरकार
Haryana News: फेस एप लांच करने की तैयारी में हरियाणा सरकार

पेंशनर और सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले लोगों को होगा फायदा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही फेस एप लांच होगा। एप के लांच को लेकर कार्य अंतिम चरण है। अगस्त माह में पंचकूला और अंबाला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एप को लांच किया जाएगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में एप को लांच कर दिया जाएगा। इस एप का सबसे अधिक फायदा सूबे के पेंशनर और सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले लोगों को होगा। वह इस ऐप के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे।

एप के पूरी तरह से लागू होने पर, राज्य भर में 36 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। फेस ऐप के एक बार चालू हो जाने पर, वेरिफिकेशन के लिए उपयोगकर्ताओं को साल में दो बार लॉग इन करना होगा। विभाग की एसीएस जी अनुपमा ने बताया कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, उनके लिए कॉमन सर्विस सेंटर और स्थानीय सेवा कार्यालय पहुंच की सुविधा प्रदान करेंगे और सहायता प्रदान करेंगे।

डेटा होगा अपडेट

वर्तमान में हरियाणा के अधिकांश विभागों का डाटा आॅनलाइन हो रहा है। सरकार चाह रही है कि इस साल के अंत तक सभी विभागों का डेटा अपडेट हो जाना जाए, इसको लेकर लगातार परिवार पहचान पत्र और तकनीक के जरिए सरकार के जरिए आर्थिक लाभ लेने वाले लोगों का डाटा अपडेट कर रही है।

मृत लोगों के नाम हटाने में मदद मिलेगी

सरकार विभागों में दर्ज मरे हुए लोगों का डाटा अपडेट करना चाह रही है। अभी कई विभागों में ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं और उनके नाम से उनके परिवार के लोग सरकार से आर्थिक लाभ ले रहे हैं। फेस ऐप के लांच होने के बाद अपडेट डेटा होने से ऐसे मृत लोगों के नाम हटाने में मदद मिलेगी।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी

अधिकांश पेंशनर काफी बुजुर्ग हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट के लिए तहसील और आॅफिसों की बेवजह की दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है।

वर्तमान में परीक्षण के अंतिम चरण में चल रहे इस ऐप के जरिए लाभार्थियों को साल में दो बार घर बैठकर ही सीधे ही अपने मोबाइल फोन से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें : नूंह में आज इंटरनेट रहेगा बंद

ये भी पढ़ें : बैंडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पति से लेंगी तलाक