Haryana News: हरियाणा के सीएम ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना, कश्मीर के लाल चौक जाएगी यात्रा

0
95
Haryana News: हरियाणा के सीएम ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना, कश्मीर के लाल चौक जाएगी यात्रा
Haryana News: हरियाणा के सीएम ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना, कश्मीर के लाल चौक जाएगी यात्रा

चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर से दिखाई यात्रा को झंडी
Chandigarh, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज अपने आवास संत कबीर कुटीर से तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक जाएंगी। मीडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से यात्रा का आयोजन किया गया है।

इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व बेटियों के हाथ में है। यात्रा का उद्देश्य एकता को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और देश भर में भाईचारे के बंधन को मजबूत करना है। यात्रा का समापन 18 अगस्त को होगा। यात्रा में 100 से अधिक छात्राएं शामिल है।

सीएम ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

मुख्यमंत्री ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि इस पूरी यात्रा का नेतृत्व और प्रबंधन छात्राओं द्वारा किया जा रहा है।

जब हमारी बेटियां किसी भी अभियान का नेतृत्व करती हैं, तो उसमें संवेदनशीलता, दृढ़ संकल्प और संकल्प कई गुना बढ़ जाता है। यह यात्रा न केवल हरियाणा की बेटियों की शक्ति और साहस को दर्शाती है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं की शक्ति का भी प्रतिनिधित्व करती है। मैं सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कुम्हारों को दिए जाएंगे पात्रता प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री दिए जाएंगे सैनिटरी पैड