Road Accident In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में हैरियर-स्विफ्ट कार आपस में टकराई, 5 लोगों की मौत

0
65
Road Accident In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में हैरियर-स्विफ्ट कार आपस में टकराई, 5 लोगों की मौत
Road Accident In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में हैरियर-स्विफ्ट कार आपस में टकराई, 5 लोगों की मौत

कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर गांव घराडसी के पास हुआ हादसा
Kurukshetra News, (आज समाज), कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर गांव घराड़सी के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों कारों के खिड़कियां काटकर अंदर बैठे 10 महिला-पुरुषों को बाहर निकाला।

टाटा हैरियर गाड़ी में परिवार सहित अंबाला जा रहा था गांव पबनावा निवासी ऋषि

प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा सोमवार की सुबह करीब सात बजे हुआ। कैथल जिले के पबनावा गांव के पूर्व सरपंच रामपाल के भाई ऋषि अपनी पत्नी लीला, भाभी संतोष और रिश्तेदार परवीन टाटा की हैरियर गाड़ी में सवार होकर अंबाला जा रहे थे। दूसरी ओर यमुनानगर के नंबर एचआर 13 एफ 3611 की मारुति स्विफट कार में 6 लोग सवार थे।

माता के दर्शन करने जा रहे थे स्विफ्ट कार सवार

वहीं स्विफ्ट कार में सवार यमुनानगर वासी 6 लोग ड्राइवर प्रवीण कुमार, पवन कुमार, भाई राजेन्द्र कुमार, पत्नी उर्मिला, महिला सुमन और 18 साल की लड़की वंशिका माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे लोग कैथल-कुरुक्षेत्र रोड पर घराडसी गांव के पास पहुंचे तो किसी व्हीकल को ओवरटेक करते समय कैथल की तरफ से आ रही हरियर गाड़ी के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

स्विफ्ट कार में सवार 5 लोगों ने तोड़ा दम

टक्कर लगते ही दोनों कारों का अगले वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें मारुति स्विफ्ट सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, छठे की भी हालत गंभीर है। उधर, टाटा हैरियर कार सवार सभी चारों लोगों को हालत भी गंभीर है। बताया गया कि टाटा हैरियर सवार ऋषि की पत्नी लीला का कुछ दिन पहले आॅपरेशन हुआ था। वह अन्य परिजनों के साथ पत्नी की दवाई लेने मुलाना

यमुनानगर के बूबका क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक

मारुति स्विफ्ट कार सवार लोग यमुनानगर के बूबका क्षेत्र के रहने वाले थे। इनमें कार चालक प्रवीण पुत्र स्वराज वासी बूबका, पवन पुत्र बालकिशन, राजेन्द्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन, सुमन पत्नी संजय शामिल है।

इनके अलावा इन लोगों के साथ सवार 18 साल की युवती वंशिका गंभीर रूप से घायल है। उधर, टाटा हैरियर सवार संतोष उमर (45) पत्नी धर्मपाल वासी पपनावा जाति रोड, लीला देवी (52) पत्नी ऋषिपाल, ऋषि पाल (55) पुत्र कर्म सिंह, प्रवीण (40) पुत्र जीता राम घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में युवक ने पहले चुन्नी से गला घोंट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी लगाई फांसी